Jaipur Jewelery Show: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे ज्वेलरी शो में कई बेशकीमती जेवरात स्टॉलों पर लगाए गए हैं. जिन्हें देखकर लोगों की नजरें चमक जाती है. लेकिन इस शो में चांदी की बनी राम मंदिर आर्कषण का केंद्र बनीं हुई है. चांदी से बने राम मंदिर के खरीदार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसे बनाने वाले कारीगर का कहना है कि अब हमारे पास इतना डिमांड आ चुका है कि हम अब नया ऑर्डर नहीं ले रहे हैं. मालूम हो कि जयपुर ज्वेलरी शो में 1100 से अधिक स्टॉल लगाई गई है. यह शो देश-विदेश में प्रसिद्ध है. इस शो में विदेशों से भी कई कारीगर ज्वेलरी देखने के लिए पहुंचते हैं.
इस शो का मुख्य उद्देश्य बी2बी बायर्स के रूप में अपने प्रोडक्टस् की नियमित आपूर्ति के लिए सम्पर्क बनाना है. इस शो में राम मंदिर के अलावा विष्णु भगवान के 10 अवतार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसको लेकर प्रदेश ही नहीं अपितु विदेशों से भी लोग इस शो में पहुंच रहे हैं.
ज्वेलरी शो में मिली जोधपुर की मनीषा सिंघल ने कहा कि मैं जोधपुर से हूं, स्पेशली जेजेएस विजिट के लिए आई हूं. यहां एक ही जगह पर सभी डिजाइन की ज्वेलरी मिल जाती है.
अयोध्या में राम मंदिर बन कर तैयार है. राम मंदिर की बात की जाए ये जयपुर में तीन दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो चांदी के राम मंदिर मंदिर काफी चर्चा में है. जिसको लेकर हर कोई रामलाल के मंदिर को देखने के लिए जयपुर ज्वैलरी शो में उमड़ रहे हैं और इसको लेकर लोग उत्साहित हैं.
चांदी से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति के कारीगर ने बताया कि हमारे पास 5 अलग-अलग साइजों के राम मंदिर हैं. जो 300 ग्राम, 600 ग्राम, 1100 ग्राम, 3700 ग्राम और 5000 ग्राम की है. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 40 से 45 हजार रुपए से शुरू होकर साढ़े पांच लाख रुपए तक है.
गुलाबी शहर जयपुर वर्ल्ड कैपिटल ऑफ एमरल्ड के नाम से प्रसिद्ध है. इस शो में मेटल की बनी हुई ज्वेलरी इस शो में मिलती है. इसकी विश्वभर बढ़ती लोकप्रियता को यूआई देखते हुए इस वर्ष भी जेजेएस में एमरल्ड रत्न व आभूषणों पर विशेष फोकस रहा. इस बार देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो- जेजेएस की थीम इस वर्ष 'एमराल्ड... योर स्टोन योर स्टोरी' है.
जेजेएस 1100 से ज्यादा बूथ्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा. इसमें 318 बूथ्स पर जेमस्टोन्स, 660 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जाएंगी. जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे. इसके अतिरिक्त, अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें - अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मारामारी, इस ट्रेन में अब भी खाली है बर्थ, जल्द कराएं बुकिंग