अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता देने के लिए हिन्दूवादी संगठनों की ओर से गांव-गांव अक्षत कलश लेकर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. बयाना के काफी श्रद्धालु समारोह में पहुंचेंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अयोध्या में 15 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.
अयोध्या के लिए कोटा-पटना सीधी ट्रेन
ज्यादातर भक्त अयोध्या के लिए ट्रेन से जाएंगे, बयाना जंक्शन से वर्तमान में वीकली एवं नियमित कुल 21 ट्रेनों का ठहराव है, लेकिन अयोध्या रेलवे स्टेशन के सीधी ट्रेन केवल कोटा-पटना एक्सप्रेस ही है. इसमें भी विडंबना यह है कि फिलहाल इंटरलाकिंग के कारण इस ट्रेन का मार्ग डायवर्ट किया हुआ है.
यानी यह ट्रेन 17 जनवरी तक अयोध्या स्टेशन नहीं जाकर दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. 17 जनवरी बाद ही इस ट्रेन का संचालन अयोध्या स्टेशन के लिए नियमित हो सकेगा.
10-20 वेटिंग में कन्फर्म होने के चांस ज्यादा
रेलवे कर्मचारी नंदराम गुर्जर का कहना है कि एक माह पहले यदि 10 से 20 वेटिंग आ रही है, तो उसके कंफर्म होने के चांस ज्यादा होते हैं. जबकि अवध एक्सप्रेस जो कि लखनऊ से आगे तक जाती है. इस ट्रेन में भी 15 से 50 तक वेटिंग आ रही है.
लखनऊ, गोंडा के लिए भी उपलब्ध हैं ट्रेनें
नजदीकी स्टेशनों के लिए उपलब्ध ट्रेनों में कोटा-पटना ट्रेन के अलावा आसपास के रेलवे स्टेशनों जैसे लखनऊ, गोंडा आदि के लिए अवध एक्सप्रेस, भागलपुर स्पेशल फेयर ट्रेन, कामाख्या एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बयाना से जाने के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने के बाद कुछ सफर सड़क मार्ग से करना होगा.
स्लीपर में वेटिंग, एसी में कंफर्म सीटें उपलब्ध हैं अगर इस ट्रेन से जो भी यात्री अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का विचार बना रहे हैं, तो ट्रेनों में अभी रिजर्वेशन कराकर सीट आरक्षित करवा सकते हैं.
कोटा-पटना ट्रेन में खाली है सीटें
कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 जनवरी को स्लीपर में 81 आरएसी एसी प्रथम में 12 सीट खाली, एसी द्वितीय श्रेणी में 3 वेटिंग, एसी तृतीय श्रेणी 14 आरएसी चल रही है. 19 जनवरी को एसी प्रथम में 1 सीट खाली, एसी द्वितीय श्रेणी में एक वेटिंग, एसी तृतीय में 40 आरएसी व स्लीपर में 12 वेटिंग चल रही है. 21 जनवरी को एसी प्रथम श्रेणी में 9 सीट खाली, एसी द्वितीय श्रेणी में 11 आरएसी, एसी तृतीय श्रेणी में 46 आरएसी व स्लीपर में 58 वेटिंग चल रही है.
अवध एक्सप्रेस ट्रेन की स्थिति
18 जनवरी को एसी प्रथम श्रेणी में 1 वेटिंग, एसी द्वितीय में 3 वेटिंग, एसी तृतीय में 9 व स्लीपर में 13 वेटिंग. 19 जनवरी को एसी प्रथम श्रेणी में 1 सीट खाली, एसी द्वितीय में 5 वेटिंग, एसी तृतीय में 11 व स्लीपर में 18 वेटिंग चल रही है. 20 जनवरी को एसी प्रथम श्रेणी में एक वेटिंग, द्वितीय श्रेणी में 6 वेटिंग, तृतीय श्रेणी में 17 वेटिंग व स्लीपर 38 वेटिंग आ रही है.
वीकली ट्रेन अहमदाबाद-गुवाहाटी में वेटिंग
वीकली ट्रेन अहमदाबाद से गुवाहाटी की लखनऊ तक स्थितिः 20 जनवरीको प्रथम एसी में 2 वेटिंग, द्वितीय एसी में 6 वेटिंग, तृतीय एसी में 17 वेटिंग व स्लीपर में 38 वेटिंग आ रही है.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में पूरे विधि विधान और पूजा पाठ के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त यहां भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे.