जयपुर में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, घर के गेट पर चढ़ा; स्कूलों में करवाई जल्दी छुट्टी

तेंदुए को ट्रैंकुलाइज और रेस्क्यू करने के लिए पद चिन्हों के आधार पर वन विभाग की टीम ढूंड रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में तेंदुए के मूवमेंट से हड़कंप

Jaipur Leopard News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए दिन तेंदुए के मूवमेंट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. रिहायशी इलाके में तेंदुए के मूवमेंट के चलते कई इलाकों में लोग दहशत में भी रहते हैं. अब जयपुर के कई इलाकों में उस समय हड़कंप मच गया है, जब शास्त्री नगर और नेहरू नगर इलाके में लोगों को तेंदुए के मूवमेंट के बारे में पता चला है. इलाके में तेंदुआ दिखने के बाद तुरंत आसपास के स्कूलों में जल्दी छुट्टी करवाई गई है. 

घर के गेट पर चढ़ा तेंदुआ

जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और नेहरू नगर इलाके में तेंदुए दिखाई दिया है. इलाके में तेंदुए के मूवमेंट के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ एक घर के गेट पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही एक घर के लॉन में भी तेंदुआ घूमता दिख रहा है. 

स्कूलों में जल्दी करवाई छुट्टी

नेहरू नगर में राजस्थान पुलिस अकादमी के पास रिहायशी बस्ती में तेंदुए के पहुंचने पर आस-पास के स्कूलों की जल्दी छुट्टी कराई गई. एक स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी. जिसके बाद स्कूल में स्टूडेंट को एक ही जगह पर रोक चैनल गेट बंद किया गया और वहां पर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सर्च किया. वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. 

फिलहाल शास्त्री नगर और नेहरू नगर में तेंदुए को ट्रैंकुलाइज और रेस्क्यू करने के लिए पद चिन्हों के आधार पर वन विभाग की टीम ढूंड रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वन विभाग अधिकारी तेंदुए की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. पैंथर के शहरी इलाकों में आने के पीछे का कारण शहरीकरण और जंगलों के दबाव में कमी को माना जा रहा है.

Advertisement

तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया था हमला

रविवार (23 नवंबर) को राजसमंद में खेत में बैठे एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला बोल दिया था. बुजुर्ग गंंभीर रूप से घायल हो गया है. हालत गंंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को उदयपुर रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि राजसमंद के झोर गांव में 87 वर्षीय बुजुर्ग जगरूप कीर रोजाना की तरह सुबह 8 बजे खेत देखने पहुंचे थे. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने झपट्टा मार दिया. हमले में बुजुर्ग लहूलुहान होकर खेत में ही गिर पड़े.

यह भी पढ़ें- 

चलती हुई बोलेरो की स्टियरिंग अचानक लॉक, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार; चालक की मौत

 रेलवे जंक्शन से 15 साल की लड़की का अपहरण, कपड़े उतरवाकर बुरी तरह मारा-पीटा; जांच में जुटी पुलिस