विज्ञापन

 रेलवे जंक्शन से 15 साल की लड़की का अपहरण, कपड़े उतरवाकर बुरी तरह मारा-पीटा; जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे जंक्शन से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाकर उसे बंधक बनाया और बुरी तरह मारा-पीटा.

 रेलवे जंक्शन से 15 साल की लड़की का अपहरण, कपड़े उतरवाकर बुरी तरह मारा-पीटा; जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित बालिका.

Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रेलवे जंक्शन स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां से 15 साल की एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया गया. आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर बुरी तरह मारा-पीटा. इस मामले में पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

चोरी का आरोप लगाकर घर ले गए आरोपी

पीड़िता ने बताया कि एक अज्ञात महिला और तीन अज्ञात युवकों ने उसे चोरी का इल्जाम लगाया. वे उसे जबरदस्ती अपने घर ले गए. वहां उसके कपड़े उतरवाकर उसे बंधक बना लिया. फिर मारपीट शुरू कर दी. आरोपी चोरी कबूल करवाने के लिए दबाव डालते रहे. लेकिन लड़की ने साफ कहा कि उसने कोई चोरी नहीं की.

सादुलशहर ले जाकर और पीटा

मारपीट के बाद आरोपी उसे एक कार में डालकर सादुलशहर ले गए. वहां भी उस पर अत्याचार जारी रहा. पीड़िता किसी तरह बचकर घर पहुंची और मां को सारी बात बताई. मां ने तुरंत महिला थाने में जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

पुलिस की जांच तेज

महिला थाना की अधिकारी रजन दीप कौर ने कहा कि मामले की गहराई से जांच हो रही है. रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है. इससे आरोपियों की पहचान हो सकती है.

पुलिस टीम लगातार काम कर रही है ताकि अपराधी जल्द पकड़े जाएं. स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर ऐसी वारदातें चिंता का विषय हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और न्याय होगा. परिवार सदमे में है लेकिन न्याय की उम्मीद कर रहा है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है.

यह भी पढ़ें- ACB Action: तिलम संघ महाप्रबंधक ने की थी 145000 रुपये घूस की डील, 30 हजार की पहली किस्त लेते हुआ ट्रैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close