Rajasthan: 3.60 लाख में शादी की हुई डील... 13 दिन बाद पति को चूना लगा गई दुल्हन

पीड़िता और उसके परिचिति के बीच शादी करवाने के बदले 3.60 लाख रुपये देने की बात तय हुई. इसके बाद युवक का परिचित रामजीलाल दो महिलाओं के साथ लड़की को दिखाने के लिए उसके घर लेकर आया...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कोटखावदा थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन शादी के 13 दिन बाद ही अपने पति को चूना लगा दिया. दुल्हन घर में रखे लाखों रुपये के गहने और कैश लेकर फरार हो गई. जब पति को लुटेरी दुल्हन के कारनामे का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

परिचित ने लड़की के बारे में बताया 

कोटखावदा निवासी 42 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिचित रामजीलाल ने कुछ समय पहले दिल्ली में एक जाट समाज की लड़की प्रीति के बारे में बताया. उसने लड़की के माता-पिता के गरीब होने की बात कही और मदद के लिए कुछ रुपये देकर शादी करवाने को कहा. 

3.60 लाख रुपये में बात पक्की

दोनों के बीच शादी करवाने के बदले 3.60 लाख रुपये देने की बात तय हुई. इसके बाद युवक का परिचित रामजीलाल दो महिलाओं के साथ लड़की को दिखाने के लिए उसके घर लेकर आया और पसंद आने पर 3.60 रुपये दिलवा दिए. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद 5 जुलाई को सहमति विवाह पत्र से दोनों की दोनों की शादी हुई. इस दौरान कुछ परिचित और रिश्तेदार शादी में मौजूद रहे.  

झुठे केस में फंसाने की दी धमकी

जानकारी के अनुसार, शादी के बाद प्रीति अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी. शादी के करीब 13 दिन बाद प्रीति के माता-पिता उसके ससुराल आए और उनके साथ एक महिला व दो व्यक्ति भी आए, जिन्होंने खुद को एनजीओ से जुड़े होने की बात कही और केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध रुपयों की डिमांड करने लगी. 

Advertisement

आरोप है कि घर की अलमारी में रखे 63 हजार रुपए और सोने की जोल्या निकालकर दुल्हन प्रीति ने अपने माता-पिता को दे दिया और वह भी घर से चली गई. जब पति को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. 

यह भी पढ़ें- 

मंगेतर के साथ मंदिर जा रही नाबालिग से गैंगरेप, बनाया वीडियो... पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Rajasthan: पोती को पढ़ाते-पढ़ाते 71 की उम्र में दादा बन गए CA, जयपुर के ताराचंद ने रचा इतिहास