
Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. किशनगंज थाना क्षेत्र में चार दिन पहले तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया. पहले आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो बनाया और पीड़ितों को धमकाया कि वे किसी को कुछ न बताएं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शुरुआती तीन दिन तक मामले को दबाने का आरोप भी पुलिस पर लगा है.
मंदिर जाते वक्त सूनसान रास्ते पर हुई घटना
16 जुलाई की दोपहर एक युवक अपनी नाबालिग मंगेतर के साथ बाइक से किशनगंज के पास महादेव मंदिर जा रहा था. रास्ते में दोनों जंगल के पास रुके और बातचीत करने लगे. तभी वहां बाइक पर सवार तीन युवक आए. उन्होंने दोनों को डरा-धमकाकर पकड़ लिया और 5 हजार रुपये की मांग की. जब पीड़ितों ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने उनके पास मौजूद 300 रुपये छीन लिए. इसके बाद उन्होंने पीड़ितों को आपस में शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और इसका वीडियो बनाया. फिर तीनों युवकों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.
3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर लगे गंभीर आरोर
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए 17 जुलाई की रात को किशनगंज थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया और जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों रवि अहेड़ी, गुड्डू अहेड़ी और मुकेश अहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से मुकेश अहेड़ी एक हिस्ट्रीशीटर है.
हालांकि पुलिस पर शुरुआती तीन दिन तक मामले को दबाने का गंभीर आरोप है. बारां पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: उदयपुर के नारी निकेतन में दुष्कर्म! डॉक्टर और 3 महिला कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज