Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. पार्क में रहने वाली बाघिन रानी ने सफल प्रजनन करते हुए पांच शावकों को जन्म दिया है. जन्म के बाद पार्क में एक शावक सफेद और चार शावक गोल्डन कलर के नजर आए. अधिकारियों के अनुसार, बाघिन रानी और उसके पांचों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. बाघिन रानी अपने नवजात बच्चों की अच्छे से देखभाल कर रही है.
पहले 4 शावकों को दिया था जन्म
बढ़ी हुई संवेदनशीलता को देखते हुए पार्क में मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है. पहले रानी ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो शावकों की मृत्यु हो गई थी. वर्तमान में रानी के पहले प्रजनन से जन्मे सफेद शावक 'भीम' और गोल्डन मादा शावक 'स्कंदी' पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं.
शेरों और बाघों का सफल प्रजनन
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क राजस्थान का पहला ऐसा चिड़ियाघर है, जहां शेरों और बाघों का सफल प्रजनन किया जा रहा है. पार्क प्रशासन इस सफलता को संरक्षण कार्यक्रमों की बड़ी उपलब्धि मान रहा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और भी बेहतर परिणाम देगा.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, सुल्ताना ने 3 नए शावकों को दिया जन्म