बॉयफ्रेंड के साथ प्लान बनाकर गर्लफ्रेंड ने अपने ही ऑफिस से लूटे 15 लाख, गिरफ्तारी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जयपुर के पॉश इलके 24 अप्रैल को सी-स्कीम में 15 लाख की लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Crime: वर्तमान समय में सभी का सपना होता है कि वह भी लग्जरी लाइफ जीये. हालांकि, इसके लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है. हालांकि मीडिल क्लास लोगों के लिए यह सोचना सपने जैसा ही होता है. लेकिन राजस्थान की राजधानी में इस सपने को पूरा करने के लिए एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. किसी को शक नहीं हो इसलिए उसने अपने ही ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. लेकिन अब दोनों बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.

जयपुर के पॉश इलके 24 अप्रैल को सी-स्कीम में 15 लाख की लूट की वारदात हुई थी. वहीं इस मामले में पुलिस केसरी भवन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला वर्कर के साथ उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पूछताछ में उन लोगों ने लूट को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Advertisement

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

डीसीपी दिगंत आनंद ने इस बारे में बताया कि शिप्रा गुप्ता, मुकेश गुप्ता और मनजीत सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने 24 अप्रैल को लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि बताया की सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देख वारदात का खुलासा किया गया है. वहीं लूट में शामिल झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह और उसके साथी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

आरोपियों को है लग्जरी लाइफ का शौक 

डीसीपी ने बताया कि शिप्रा ने करीब डेढ़ साल पहले अपने पति को तलाक दे दिया था. इसके तीन महीने बाद उसने  सी-स्कीम के केसरी भवन बिल्डिंग में स्थित ऑफिस काम करना शुरू किया. इस दौरान उसकी मुकेश गुप्ता से पहचान हुई. जो ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. दोनों अक्सर होटल में पार्टी करने जाते थे. ऐसे में दोनों ही लग्जरी लाइफ जीने की चाह रखते थे. इस बीच शिप्रा गुप्ता ने लग्जरी लाइफ जीने के लिए अपने बॉयफ्रेंड मुकेश गुप्ता के साथ लूट की प्लानिंग की. उसने मुकेश को बताया कि उसके ऑफिस में बहुत सारा पैसा है. इस पैसे को लूटने से उन पर किसी को शक नहीं होगा. इसके बाद दोनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी बताया जा रहा है कि मनजीत सिंह राठौड़ और झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह विवादित प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का काम करते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Kota Missing Kid: 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, कोटा जंक्शन से अचानक लापता हो गया था 4 वर्षीय लविश

Topics mentioned in this article