न्यू ईयर से पहले जयपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, विदेशी तस्कर समेत 5 गिरफ्तार, लाखों का नशा भी पकड़ा

पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. अफ्रीकन नागरिक के बस में बैठकर दिल्ली से जयपुर आने और कोई संदिग्ध सामग्री साथ लाने की सूचना मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यू ईयर से पहले जयपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन

Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तीन अलग अलग कार्रवाई में एक विदेशी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान करीब 16 लाख रुपये के मदाक पदार्थ भी जब्त किए हैं. 

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टियों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में सीएसटी टीम ने बगरू थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी संगीता सांसी को गिरफ्तार कर 77.1 ग्राम स्मैक बरामद की. वहीं दूसरी कार्रवाई के दौरान शिवदासपुरा इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर सीएसटी टीम ने शिवदासपुरा थाना पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ रखने पर आरोपी अब्दुल गफ्फार खान, आरिफ मोहम्मद, विजय सोलंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102.8 ग्राम स्मैक, कार और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है.

वहीं तीसरी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी नागरिक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. सीएसटी टीम को एक अफ्रीकन नागरिक के बस में बैठकर दिल्ली से जयपुर आने और कोई संदिग्ध सामग्री साथ लाने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि सीएसटी टीम ने कानोता थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने पर आरोपी ऑगस्टीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12.26 ग्राम एमडी ड्रग, 27.17 ग्राम कोकीन और नशीली दवा के 2 टैबलेट बरामद किए है. पकड़ा गया आरोपी ऑगस्टीन नाइजीरिया निवासी है, जो फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था. जांच में नाइजीरिया निवासी ऑगस्टीन वैध वीजा और पासपोर्ट भी नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: खाई में पति की लाश, पत्नी का ऑटो ड्राइवर से अफेयर... सपने की कहानी से खुला राज

राजस्थान: वसूली के आरोप में RPS अफसर गिरफ्तार, SOG की फर्जी FIR भेज व्यापारी से मांगे थे 1 करोड़

Advertisement