Rajasthan News: राजस्थान में धोखाधड़ी और धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक RPS अफसर को गिरफ्तार किया है. जिस पर धमकाकर रुपये वसूलने के आरोप हैं. जानकारी के अनुसार, आरपीएस अफसर ने पैसे के लेन से जुड़े मामले में एसओजी की एक फर्जी एफआईआर भेजी थी, ताकी पैसे लेने के लिए दबाव बनाया जा सका है. फिलहाल पुलिस ने धमकाकर रुपये वसूलने वाले आरोपी आरपीएस अफसर को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसे वसूलने पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल की पैसे वसूलने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि लेन-देन से जुड़े एक मामले में यह कार्रवाई की गई है. आरोपी RPS अधिकारी रितेश पटेल पर परिवादी को धमकाकर पैसा मांगने का आरोप है.
पैसे के लेनदेन मामले में RPS अधिकारी रितेश ने परिवादी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से उसने करीब 25 लाख रुपये भी लिए थे. पुलिस के लिए यही अहम सबूत बना और इसी आधार पर उसकी गिरफ़्तारी हुई है. रितेश पटेल बिज़नेसमैन को पहले से जानता था और दोनों का आपसी लेन देन था. इसलिए RPSC ने बिजनसमैन को धमकाने की साज़िश रची.
परिवादी को भेजी SOG की फर्जी FIR
रितेश पटेल ने परिवादी को डराने के लिए एसओजी की एक फर्जी एफआईआर भी भेजी थी, जिससे वह दबाव में आकर पैसा दे सके. परिवादी ने परेशान होकर महेश नगर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की जांच करेगी.
यह भी पढे़ं-
नए साल पर 44 इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, पुलिस निरीक्षक बनेंगे RPS अधिकारी
नए साल पर राजस्थान में IAS-IPS, IFS अफसरों को तोहफा, कई को मिला प्रमोशन तो कई का ट्रांसफर