मां का अंधा प्यार, बेटी की सूनी गोद... महिला के कांड से पुलिस हुई परेशान; खंगालने पर पड़े 100 CCTV फुटेज

महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी को बच्चे नहीं हुए, जिसके कारण उसने बच्चे का अपहरण किया. महिला को नांवा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: जयपुर रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल के मासूम बच्चे के अपहरण का पुलिस ने मात्र 10 घंटे में खुलासा कर दिया है. करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस बच्चे का अपहरण करने वाली महिला तक पहुंची. महिला को पुलिस ने नावा से गिरफ्तार किया और उसके पास से मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की बेटी के बच्चे नहीं हुए, जिस पर उसने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण किया था. 

गुना निवासी महिला का था बच्चा

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली है और पति की प्रताड़ना से परेशान होकर डेढ़ साल के बच्चे को लेकर जयपुर गई. इसके बाद वह यहीं पर रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर रहकर काम तलाशने लगी. मंगलवार रात को वह फुटपाथ पर अपने बच्चे के साथ सो रही थी.

इसी दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसके पास में सो रही एक महिला उसके बच्चे को लेकर भाग गई. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और जयपुर रेलवे स्टेशन और उसके बाहर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो हसनपुरा पुलिया के नीचे फुटपाथ से एक महिला रेलवे स्टेशन के अन्दर जाती हुई नजर आई. महिला के पास एक बच्चा भी था.

पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे की तलाश में महिला का पीछा करते-करते करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान रेखा देवी गुजराती के रूप में हुई.

जयपुर से अजमेर पहुंची महिला 

जांच में पता चला कि महिला बच्चे को लेकर जयपुर जंक्शन से सुबह 6:45 बजे अजमेर जाने वाली ट्रेन में बैठी. इसके बाद वह वहां से फिर अजमेर-कासगंज ट्रेन से जयपुर की तरफ रवाना हो गई, लेकिन आरोपी महिला जयपुर जंक्शन न आकर सीधे ही फुलेरा जंक्शन पर उतर गई.

Advertisement

जहां से वह बच्चे के साथ जोधपुर जाने वाली ट्रेन से रवाना हो गई और आगे चलकर नांवा रेलवे स्टेशन पर जाकर बच्चे को लेकर उतर गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नांवा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित डेरों व कच्ची बस्ती में महिला की तलाश की तो आरोपी महिला रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से डेढ़ वर्षीय बच्चे को भी बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी बेटी को बच्चे नहीं हुए, जिसके कारण उसने बच्चे का अपहरण किया.

यह भी पढे़ं- 

रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली PWD का इंजीनियर, सीबीआई ने घर से निकाले 1.60 करोड़ कैश

SEBI की फर्जी सील-मुहर से सरकारी जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जोधपुर और सीकर के आरोपी गिरफ्तार