
Rajasthan News: जयपुर के बजाज नगर थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने सेबी की फर्जी सील और मोहर से सरकारी ज़मीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सीबीआई और ईडी द्वारा जब्त की गई पीएसीएल और पीजीएफएल की जमीनों को सेबी की नकली सील से बेचने की साजिश रची गई थी. इस मामले में जोधपुर निवासी प्रमोद कुमार तातेड और सीकर निवासी श्रवण उर्फ सुरेश रणवा को गिरफ्तार किया गया है.
सेबी की वेबसाइट से निकाली जमीन की लिस्ट
पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह ने सेबी की वेबसाइट से असली जमीनों की लिस्ट हासिल की और फिर उनके जाली कागजात तैयार किए. जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के रहने वाले अमन से सेबी के फर्जी सील बनवाए, जबिक हरियाणा के अमर सिंह से बगरू की जमीन के नकली दस्तावेज बनवाए गए.

दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय गिरोह के सदस्य
पुलिस ने बताया कि सेबी द्वारा जब्त जमीनों की नीलामी केवल सुप्रीम कोर्ट की आरएम लोढ़ा समिति के जरिए होती है, लेकिन गिरोह ने इसे निजी सौदों में तब्दील करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं-
RGHS में पारदर्शिता पर सरकार का फैसला, योजना में धोखाधड़ी के खिलाफ काम करेगी एंटी फ्रॉड यूनिट