विज्ञापन

सवाईमाधोपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान-मध्यप्रदेश संपर्क टूटा; मंत्री किरोडी ने किया दौरा 

राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिसमें कई कॉलोनियां और गांव जलमग्न हो गए. जिस पर मंत्री किरोडी लाल मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मदद का भरोसा दिया.

सवाईमाधोपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान-मध्यप्रदेश संपर्क टूटा; मंत्री किरोडी ने किया दौरा 
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी. जिला मुख्यालय और कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. नदियां और नाले उफान पर हैं. आधा दर्जन से ज्यादा बांध ओवरफ्लो हो गए. इससे निचले इलाकों के गांव और शहर की कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं. राहत और बचाव के लिए जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात जुटी हैं.

इस बीच राजस्थान के आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.  

बाढ़ से शहर और गांव जलमग्न

भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर के रैगर मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला और खटीक मोहल्ला सहित कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं. दर्जनों गांवों में भी पानी घुस गया. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. लटिया नाले में आए उफान ने शहर में भारी नुकसान किया.

मंत्री किरोडी ने इसके लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि लटिया नाले के बहाव क्षेत्र में बिना सर्वे के एलिवेटेड रोड बनवाया गया, जिससे नाले का पानी रास्ता बदलकर मोहल्लों में घुस गया. 

प्रशासन और सरकार मुस्तैद

डॉ. किरोडी ने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रभावित लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई.  

राजस्थान-मध्यप्रदेश संपर्क टूटा

बारिश के कारण एनएच 552 पर उघाड़ की पुलिया टूट गई, जिससे राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क टूट गया. खंडार क्षेत्र के गांव भी जिला मुख्यालय से कट गए. किरोडी ने पुलिया का निरीक्षण किया और इसे नए सिरे से बनवाने के लिए केंद्र सरकार से फंड मंजूर करवाने का आश्वासन दिया. इसके लिए वन विभाग से एनओसी भी ली जाएगी. 

रामगढ़ बांध प्रयोग स्थगित

मंत्री ने बताया कि रामगढ़ बांध के क्षेत्र में ड्रोन से बारिश कराने का प्रयोग आज होना था, लेकिन मौसम की चेतावनी के चलते इसे टाल दिया गया. डॉ. किरोडी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और नुकसान की भरपाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close