विज्ञापन

Rajasthan: बुलेट पर बैठकर 1200 KM दूर आए चोर, जयपुर पहुंचकर R15 बाइक चुराईं; गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 750 किलोमीटर दूर तक 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan: बुलेट पर बैठकर 1200 KM दूर आए चोर, जयपुर पहुंचकर R15 बाइक चुराईं; गिरफ्तार
जयपुर पुलिस ने यामाहा शोरूम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए यामाहा शोरूम में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों सचिन और योगेश को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुणे से रॉयल एनफील्ड बाइक चोरी करके जयपुर में यामाहा शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

चोरी करने 1200 KM दूर आए

आरोपियों ने पुणे से रॉयल एनफील्ड बाइक चोरी करके 1200 किलोमीटर का सफर तय किया और जयपुर के यामाहा शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने शोरूम के बाहर लगे टफन ग्लास को तोड़कर दो पावर बाइक R15 चोरी कर लीं.

250 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 750 किलोमीटर दूर तक 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई दो पावर बाइक R15 बरामद कर ली हैं और वारदात में इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

कई राज्यों में 50 से ज्यादा मुकदमे

आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, चोरी, लूट, डकैती और नकबजानी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. मानसरोवर थाना एसएचओ लखन खटाना ने कांस्टेबल दामोदर, चंद्रपाल और रामपाल के साथ मिलकर आरोपियों को दबोचने में सराहनीय भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें:- SI भर्ती केस में आज फैसले की उम्मीद, राजस्थान HC में अहम सुनवाई; सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close