जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 700 हार्डकोर बदमाशों को लिया हिरासत में; पूछताछ जारी

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने आयुक्तालय के चारों जिलों में मंगलवार सुबह अभियान चलाकर करीब 700 हार्डकोर और संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया. इस अभियान का उद्देश्य "आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय" की भावना को साकार करना है. सभी अपराधियों से पूछताछ जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने मंगलवार सुबह अभियान चलाकर आयुक्तालय के चारों जिलों के सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 700 हार्डकोर और संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया. वहीं अब उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके.

इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है.

Advertisement

250 अपराधियों को लिया हिरासत में

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ विधि और न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिला पूर्व के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 946 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129 व 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

212 संदिग्ध अपराधियों को किया चिन्हित

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 1048 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129, 126, 135(3), 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में 212 संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129 व 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 73 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.

सभी अपराधियों से पूछताछ जारी

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि दक्षिण जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में 739 संदिग्ध अपराधी चिन्हित किये गये, एमवीएक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 126, 135(3), 170 बीएनएसएस, अन्य एक्ट में लगभग 136 अपराधियों को हिरासत में लिया गया. अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में तहसीलदार ऑफिस के गेट पर किसान ने मारी चप्पल, सोशल मीडिया वीडियो वायरल