
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले एक अजीब मामला सामने आया है. जहां जमाबंदी के लिए कई जगह चक्कर लगाने से परेशान किसान तहसीलदार ऑफिस के शीशे वाले गेट पर चप्पल मारने लगा. इस दौरान कर्मचारियों ने समझाइश के प्रयास किए तो नाराज किसान बोला क्या फायदा जब कोई काम ही नहीं होना है.
इसके बाद वह एसडीएम ऑफिस के आगे सड़क पर धरना देकर बैठ गया. मामला जिले की भादरा तहसील का है. यह मामला सोमवार का है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है.
कर्मचारी ने नहीं निकाली जमाबंदी
जानकारी के अनुसार भादरा तहसील के न्यांगल ग्राम पंचायत में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसी दौरान रतनपुरा गांव निवासी बदलू राम (50) कैंप में आया. उसने कर्मचारियों से जमीन की जमाबंदी निकलवाने की बात कही तो उन्होंने ई मित्र से निकलवाने की बात कही. इसके बाद वह गांव से चलकर भादरा ई मित्र पर जमाबंदी निकलवाने आया, लेकिन उसकी जमाबंदी नहीं निकली.
'आने का क्या फायदा जब कोई काम होना ही नहीं'
इससे परेशान होकर वह एसडीएम ऑफिस भादरा पहुंच गया, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं मिला. इसके बाद बदलूराम तहसीलदार ऑफिस पहुंच गया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि कैंप के दौरान यहां कोई काम नहीं हो पाएगा, जवाब सुन कर गुस्साए किसान ने जोर-जोर से बोलते हुए तहसीलदार ऑफिस के बाहर गेट के चप्पल मारने लगा.
जब वहां खड़े व्यक्तियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कहा कि यहां आने का क्या फायदा जब किसी का कोई काम होना ही नहीं है तो.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कर्मचारियों की समझाइश के बाद आक्रोशित बदलूराम एसडीएम ऑफिस के बाहर मुख्य सड़क पर आकर धरना देकर बैठ गया. जब वार्ता करने के लिए कोई नहीं आया तो आधे घंटे के बाद वह उठकर वहां से चला गया. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसीलदार ऑफिस का घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है.
लिखित में नहीं दी कोई शिकायत
तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू का कहना है कि मैंने इस संबंध में पटवारी सुभाष से बात की, तो उसने बताया कि पटवारी ने बदलूराम से पूछा था की जमीन किसके नाम है. उसने बताया कि मेरे पिता के नाम है. इस पर पटवारी ने उससे पिता के मोबाइल नंबर और दस्तावेज मांगे थे. लिखित में बदलूराम ने कोई शिकायत या आवेदन नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- रणथंभौर टाइगर रिजर्व का नया रिकॉर्ड, बना देश की सबसे घनी बाघ आबादी वाला टाइगर रिजर्व