जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा का नया प्लान, जनक्रांति यात्रा का ऐलान... छिड़ेगी नई सियासत

राजस्थान की सियासत में उभरते युवा नेता नरेश मीणा ने जयपुर में प्रेस वार्ता कर 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा शुरू करने का ऐलान किया. यह यात्रा जनता के हक और अन्याय के खिलाफ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरेश मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में उभरता हुआ युवा चेहरा नरेश मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं. नरेश मीणा ने शुक्रवार को जयपुर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा शुरू करने का बड़ा ऐलान किया.

नरेश मीणा ने कहा कि यह यात्रा झालावाड़ के मनोहर थाना के कामखेड़ा बालाजी से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि वह भगत सिंह की प्रेरणा से नंगे पैर यात्रा करेंगे. यात्रा कहां तक जाएगी, यह अभी तय नहीं है, लेकिन इसमें हजारों युवा उनके साथ होंगे.

Advertisement

जन क्रांति यात्रा की शुरुआत 21 जुलाई से

नरेश मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि वह 20 जुलाई को अपने गांव जाएंगे और माता-पिता का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा शुरू करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता के हक और अन्याय के खिलाफ होगी. नरेश मीणा का कहना है कि वह युवाओं के साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं. यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे, जो उनके इस अभियान को और मजबूती देंगे.

Advertisement

सवाई माधोपुर के CO सिटी को दी धमकी

नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के CO सिटी उदय मीणा को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि कि उदय मीणा उनके छात्रावास का जूनियर छात्र था और जब वह सवाई माधोपुर जाएंगे और आमने-सामने होंगे, तो वह उन्हें बताएंगे कि नौकरी कैसे होती है.

नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों को मारती है और उन्हें उल्टा लटका देती है, केवल इसलिए नहीं कि उन्होंने अपराध किया है, बल्कि इसलिए कि उनसे पैसे लेने हैं.

जेल का अनुभव और बेबाकी से फिर सुर्खियों में

जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा अपने बेबाक अंदाज के लिए फिर से चर्चा में हैं. विभिन्न न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जेल में बिताए समय के अनुभव साझा किए. नरेश मीणा ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे. उनकी यह जन क्रांति यात्रा और बयानबाजी राजस्थान की सियासत में नया मोड़ ला सकती है. पाठकों की नजर अब इस बात पर है कि नरेश मीणा की यह यात्रा कितना असर डालेगी.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने अमेरीका में किया भारत का प्रतिनिधित्व, फोरम में कहा- भारत आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध