
Rajasthan News: भारत की विदेश नीति और वैश्विक सुरक्षा में भूमिका को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अमेरिका के प्रतिष्ठित Aspen Security Forum में हिस्सा लिया. इस मंच पर उन्होंने भारत की भू-राजनीति, सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हिंसा जैसे अहम मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा.
I had the opportunity to speak at the #AspenSecurityForum to discuss India's geopolitical significance in an increasingly multipolar world. It was an enriching discussion on several aspects of India's current security and strategic affairs.@AspenSecurity pic.twitter.com/mgqyaWqz5S
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 18, 2025
आतंकवाद और वैश्विक सहयोग को लेकर बोले पायलट
पायलट ने कहा कि भारत अब न केवल दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया में शांति और स्थिरता का एक निर्णायक स्तंभ बनकर उभर रहा है. उन्होंने भारत की शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त रणनीति को भी विस्तार से रखा और बताया कि कैसे भारत आतंकवाद से निपटने के साथ-साथ वैश्विक सहयोग के लिए भी प्रतिबद्ध है.
Sachin Pilot discuss India's response to the April 22 terror attack on Indian tourists in Kashmir, saying India did what it had to do, with the armed forces doing an amazing job.
— Aspen Security Forum (@AspenSecurity) July 17, 2025
"For India, this was an act of terror."
फोरम में भारत की बढ़ती रणनीतिक भूमिका और वैश्विक जिम्मेदारियों पर भी गंभीर चर्चा हुई. पायलट ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व शांति और सुरक्षा के लिए एक निर्णायक शक्ति के रूप में भूमिका निभाएगा.
यह मंच भारत की विदेश नीति और रणनीतिक दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखने का एक अहम अवसर रहा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में CGD की नई नीति, छोटे शहरों में PNG-CNG नेटवर्क का विस्तार... मिलेगा युवाओं को रोजगार