विज्ञापन

Jaipur Fire Helpline: जयपुर हादसे के बाद सीएम भजनलाल ने संभाला मोर्चा, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Jaipur chemical Tanker Blast: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 30 से 35 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सीएम भजनलाल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

CM Bhajan lal News: राजधानी जयपुर के लिए शुक्रवार की सुबह  कई परिवारों के लिए दुखी कर देने वाली रही. आज सुबह 5:30 बजे राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में 4 लोग जिंदा जल गए. इस हादसे के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर अभी भी जले हुए वाहनों में से धुंआ निकल रहा है. 

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम

आग की चपेट में लगभग आए वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मियों और आला अधिकारियों से बचाव कार्यों की जानकारी ली. इससे पहले सीएम ने एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

अधिकारियों से हादसे की ली जानकारी

सीएम ने हादसे में मरने वाले लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की बात भी कही. उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है.उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की सारी जानकारी मांगी है कि आग कब लगी,इसके क्या कारण थे, कितने समय में आग पर काबू पाया गया.

हेल्पलाइन नंबर किए जारी 

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी.साथ ही सरकार इस बारे में जरूर सोचेगी कि इस तरह के हादसों को कैसे रोका जाए.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर अलग हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है.जयपुर पुलिस के जरिए 9166347551,8764868431, 7300363636  जारी किया गया है. इसके अलावा घायलों से जुड़ी जानकारी के लिए  कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष-  0141-2204475,0141-2204476, 0141- 5165265, 9413504723, एसएमएस आपातकाल: 01412518333,एसएमएस ट्रोमा: 01412518702,बर्न यूनिट आईसीयू 01412518497, बर्निंग यूनिट वार्ड 014125496 जारी किए गए है. 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. करीब 35 लोग घायल हैं. जिनका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कैसे हुआ हादसा

 यह घटना जयपुर शहर से मात्र 10 कि मी की दूरी पर घटी है.  सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई. कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए और अपनी जान बचा ली, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया, और अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : Jaipur Fire: जयपुर आग में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 24 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, SMS पहुंचे सीएम भजनलाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close