Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर छीतरोली बस स्टैंड के पास एक तेज गति से आते ट्रक ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भयानक था कि महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी तुरंत मौत हो गई. बाइक चला रहे पति बुरी तरह घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से महिला हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिससे यातायात ठप हो गया.
पीड़ितों की पहचान और हालत
मृत महिला का नाम उमा छाड़ीवाल था जो नंदपुरा गांव की रहने वाली थी. वह अपने पति के साथ बाइक से कहीं जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई. पति को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. इस घटना ने पूरे इलाके में दुख की लहर दौड़ा दी है क्योंकि उमा एक साधारण परिवार से थीं और उनका परिवार अब सदमे में है.
ट्रक चालक की हरकत और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला. बगरू थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने जाम को साफ कर यातायात बहाल किया और घायल पति को अस्पताल भेजा. पुलिस ने उमा के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा है.
मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई जानकारी हो तो बताएं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में चरस, गांजे की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन, पकड़ी गईं 2 विदेशी महिलायें