Rajasthan News: राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. अब ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ सीएसटी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 80 ग्राम स्मैक और एक लग्ज़री रूटिंग कार बरामद की गई है.
16 लाख रुपये की स्मैक जब्त
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी हैं और इन्होंने स्मैक की तस्करी के लिए एक फिक्स ट्रांसपोर्ट रूट बना रखा था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज क्षेत्र से स्मैक लेकर जयपुर में ग्राहक को सप्लाई करने की तैयारी में थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे स्मैक इरफान नामक सप्लायर से लेते थे और मान नामक व्यक्ति को जयपुर में डिलीवरी देते थे.
तस्करों से बरामद कार
गिरफ्तार आरोपी
- मनोज (40) पुत्र खुर्शीद, निवासी- नंगला विधि, थाना बल्देव, मथुरा, उत्तर प्रदेश
- विवेक कुमार (31) पुत्र नथी लाल, निवासी- नंगला विधि, थाना बल्देव, मथुरा, उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 80 ग्राम स्मैक और हरियाणा नंबर की कार (HR55 SR 1897) बरामद हुई है. थाना बस्सी जयपुर (पूर्व) में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढे़ं-