Rajasthan: महिला अफसर का टॉर्चर, फर्जी भुगतान का दबाव... जयपुर में VDO ने की आत्महत्या, अजमेर के केकड़ी में थी तैनाती

जांच में पता चला कि वीडीयो (VDO) के पद पर तैनात प्रवीण कुमावत काफी समय से डिप्रेशन में था, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी. उन पर एक महिला अधिकारी और सरपंच फर्जी भुगतान जारी करने का दबाव बना रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में VDO ने की आत्महत्या

Rajasthan news: राजस्थान के जयपुर में एक ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक ग्राम विकास अधिकारी के परिवारवालों ने सरपंच, सरपंच के बेटे और एक महिला अधिकारी पर फर्जी भुगतान को जारी करने के लिए टॉर्चर का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, लगातार परेशान किए जाने के कारण अवसाद में आकर ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या की है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

फंदे पर लटके मिले VDO प्रवीण

पुलिस के मुताबिक, जयपुर के इंजीनियर्स कॉलोनी में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या के बारे में सूचना मिली. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में फांसी के फंदे पर युवक लटका मिला. पुलिस की जांच में पता चला कि वीडीयो के पद पर तैनात प्रवीण कुमावत काफी समय से डिप्रेशन में था, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी. 

सरपंच और खंड विकास अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने प्रवीण कुमावत के शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. मृतक के भाई ने एक महिला अधिकारी समेत तीन लोगों पर फर्जी भुगतान जारी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. भाई अशोक कुमावत ने बताया कि मेरा भाई प्रवीण कुमावत अजमेर जिले के केकड़ी में कनोज ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर तैनात था. 

उसको पिछले 3-4 महीने से सरपंच भागचंद्र नायक, उसका बेटा बंटी नायक और खंड विकास अधिकारी (BDO) दिशी शर्मा व कालू राम मीणा अवैध तरीके से 10-15 लाख रुपये का भुगतान जारी करने के लिए दबाव बनाने रहे थे, जिसके कारण प्रवीण मानसिक रूप परेशान था और फिर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक प्रवीण के भाई की शिकायत पर विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

नेशनल तीरंदाज अर्जुन सोनावणे की ट्रेन हादसे में मौत, बठिंडा से मुंबई जाते समय कोटा जंक्शन पर हुआ हादसा

शाहपुरा के MBBS छात्र राहुल ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम, कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस से लाया गया था जयपुर

Advertisement

Rajasthan: प्रसव के कुछ घंटे बाद मां ने नवजात से फेरा मुंह, लावारिस हालत में अस्पताल के बाहर छोड़कर हुई गायब