जयपुर में वाहन चोरों का आतंक, 24 घंटे में 60 लाख के वाहन चोरी; प्रशासन में मचा हड़कंप 

राजस्थान के जयपुर में पिछले 24 घंटों में 60 लाख के वाहन चोरी हुए, जिनमें 50 दोपहिया और कई चारपहिया शामिल हैं. ईस्ट जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए, पुलिस टीमें जांच में जुटी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में चोरों का आतंक.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर शहर में वाहन चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. रोजाना नई-नई वारदातें हो रही हैं और लोग परेशान हैं. पिछले 24 घंटों में ही चोरों ने करीब 60 लाख रुपये के वाहन उड़ा लिए. इनमें स्कूटी, बाइक, रॉयल एनफील्ड, ऑटोरिक्शा जैसे 50 वाहन मिल हैं.

इसके अलावा लाखों कीमत के फोर व्हीलर भी चोरी हो गए. पुलिस थानों में मुकदमों की बाढ़ आ गई है. साउथ जिले में 16 मामले दर्ज हुए तो ईस्ट जिले में 17, वेस्ट जिले में 8 मोटरसाइकिल चोरियां हुईं और ईस्ट जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आईं.

ईस्ट जिले के इलाके बने चोरों का अड्डा

ईस्ट जिले के जवाहर सर्किल प्रताप नगर सांगानेर मालपुरा गेट को खो नागोरिया गांधीनगर जैसे इलाकों में चोर खुलेआम घूम रहे हैं. यहां हर महीने औसतन 30 से ज्यादा वाहन चोरियां हो रही हैं. ये जगहें चोरों का गढ़ बन चुकी हैं जहां से वाहन आसानी से गायब हो जाते हैं.

पुलिस चोरों को गिरफ्तार तो करती है लेकिन चोरी हुए वाहनों की रिकवरी सिर्फ 8 प्रतिशत ही हो पाती है. कई बार तो पुलिस मुकदमे दर्ज करने से कतराती है ताकि काम का बोझ न बढ़े.

Advertisement

स्पेशल टीमों के बावजूद नहीं रुक रहीं वारदातें

शहर के थानों में वाहन चोरी रोकने के लिए डीएसटी और सीएसटी जैसी स्पेशल टीमें काम कर रही हैं लेकिन चोरों पर लगाम नहीं लग पा रही. सूत्र बताते हैं कि चोरी के बाद मोटरसाइकिल के इंजन निकालकर बेच दिए जाते हैं. पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में उतार दिए जाते हैं.

रॉयल एनफील्ड जैसी महंगी बाइकें दूर के राज्यों में सस्ते दामों पर बेची जाती हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाई जाती हैं. चोरों की सबसे फेवरेट बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर है क्योंकि इसका इंजन सबसे ज्यादा कीमत पर बिकता है. जयपुर पुलिस अब इन चोरों की धरपकड़ में तेजी से जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Army Day Parade: जयपुर में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टैंक, मिसाइल का होगा प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजेंगी फौजी बूटों की आवाज़