विज्ञापन

जयपुर में वाहन चोरों का आतंक, 24 घंटे में 60 लाख के वाहन चोरी; प्रशासन में मचा हड़कंप 

राजस्थान के जयपुर में पिछले 24 घंटों में 60 लाख के वाहन चोरी हुए, जिनमें 50 दोपहिया और कई चारपहिया शामिल हैं. ईस्ट जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए, पुलिस टीमें जांच में जुटी है. 

जयपुर में वाहन चोरों का आतंक, 24 घंटे में 60 लाख के वाहन चोरी; प्रशासन में मचा हड़कंप 
जयपुर में चोरों का आतंक.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर शहर में वाहन चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. रोजाना नई-नई वारदातें हो रही हैं और लोग परेशान हैं. पिछले 24 घंटों में ही चोरों ने करीब 60 लाख रुपये के वाहन उड़ा लिए. इनमें स्कूटी, बाइक, रॉयल एनफील्ड, ऑटोरिक्शा जैसे 50 वाहन मिल हैं.

इसके अलावा लाखों कीमत के फोर व्हीलर भी चोरी हो गए. पुलिस थानों में मुकदमों की बाढ़ आ गई है. साउथ जिले में 16 मामले दर्ज हुए तो ईस्ट जिले में 17, वेस्ट जिले में 8 मोटरसाइकिल चोरियां हुईं और ईस्ट जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आईं.

ईस्ट जिले के इलाके बने चोरों का अड्डा

ईस्ट जिले के जवाहर सर्किल प्रताप नगर सांगानेर मालपुरा गेट को खो नागोरिया गांधीनगर जैसे इलाकों में चोर खुलेआम घूम रहे हैं. यहां हर महीने औसतन 30 से ज्यादा वाहन चोरियां हो रही हैं. ये जगहें चोरों का गढ़ बन चुकी हैं जहां से वाहन आसानी से गायब हो जाते हैं.

पुलिस चोरों को गिरफ्तार तो करती है लेकिन चोरी हुए वाहनों की रिकवरी सिर्फ 8 प्रतिशत ही हो पाती है. कई बार तो पुलिस मुकदमे दर्ज करने से कतराती है ताकि काम का बोझ न बढ़े.

स्पेशल टीमों के बावजूद नहीं रुक रहीं वारदातें

शहर के थानों में वाहन चोरी रोकने के लिए डीएसटी और सीएसटी जैसी स्पेशल टीमें काम कर रही हैं लेकिन चोरों पर लगाम नहीं लग पा रही. सूत्र बताते हैं कि चोरी के बाद मोटरसाइकिल के इंजन निकालकर बेच दिए जाते हैं. पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में उतार दिए जाते हैं.

रॉयल एनफील्ड जैसी महंगी बाइकें दूर के राज्यों में सस्ते दामों पर बेची जाती हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाई जाती हैं. चोरों की सबसे फेवरेट बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर है क्योंकि इसका इंजन सबसे ज्यादा कीमत पर बिकता है. जयपुर पुलिस अब इन चोरों की धरपकड़ में तेजी से जुटी है.

यह भी पढ़ें- Army Day Parade: जयपुर में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टैंक, मिसाइल का होगा प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजेंगी फौजी बूटों की आवाज़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close