
Rajasthan News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली. वो भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में 173 बटालियन की भानू सीमा चौकी पर तैनात था. गुरुवार दोपहर ड्यूटी के दौरान ही 44 वर्षीय जवान कृष्ण कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से ठोड़ी पर गोली मारी जो सिर को पार करते हुए पीछे से निकल गई, और उनकी मौत हो गई.
24 साल पहले ज्वाइन की थी बीएसएफ
जवान पंजाब के होशियारपुर जिले का निवासी था. साल 2000 में वो सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुआ था और वर्तमान में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. घटना के समय गोली की आवाज सुनकर साथी जवान तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े. मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल पड़े हैं. अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तभी कृष्ण कुमार ने दम तोड़ दिया.
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
घटनास्थल पर जांच के लिए BSF व शाहगढ़ थाना पुलिस भी पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर अधिकारियों द्वारा गहन जांच की जा रही है. बीएसएफ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जवान के परिवार को इस दुखद समाचार की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मृतक के शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अंतिम दर्शन के लिए आवास पर लाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, बेटी के आने पर होगा अंतिम संस्कार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.