राजस्थान: कांग्रेस की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? बाड़मेर पुलिस ने बताई सच्चाई

Rajasthan News: वीडियो वायरल होने पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई और भाजपा नेता स्वरूप सिंह ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तुष्टिकरण व अराजक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने की सच्चाई क्या?

Rajasthan News: जैसलमेर के बासनपीर में कांग्रेस की रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के दावे पर पुलिस ने बयान दिया है. कथित वीडियो को लेकर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने पुलिस से शिकायत की बात कही थी, जिस पर अब बाड़मेर पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के कथित वीडियो को फेक बताया है. साथ ही पुलिस ने जैसलमेर को मामले से अवगत कराने की बात कही है.

वीडियो को लेक हमलावर हुई थी बीजेपी

दरअसल, जैसलमेर के बासनपीर में छतरियों को लेकर विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा थार की अपनायत व भाईचारे के लिए गांधी रामधुन व सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई थी. जिसको लेकर बड़ी संख्या में बाड़मेर से कांग्रेस नेता रवाना हुए. हालांकि, बाड़मेर पुलिस प्रशासन ने जैसलमेर की सीमा में घुसने से पहले ही रोक दिया. 

जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने वही गाड़ियां खड़ी कर बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हाइवे के पास ही रामधन कार्यक्रम स्थल के लिए पैदल जा रहे थे. जिससे जुड़ा एक वीडिया सामने आया, जिसमें कांग्रेस नेता हरीश चौधरी व सांसद उमेद राम बेनीवाल व थार की अपनायत के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

वीडियो को लेकर दावा किया गया कि कांग्रेसी नेताओं के काफिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई और भाजपा नेता स्वरूप सिंह ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तुष्टिकरण व अराजक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. 

कांग्रेस सांसद ने पुलिस से की शिकायत

सोशल मीडिया पर कथित वीडियो वायरल होने पर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर किया है. उन्होंने लिखा, "आज जैसलमेर के बासनपीर जाते समय मार्ग में प्रशासन से वार्ता के दौरान भीड़ का एक वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-मरोड़ कर व एडिट(ग़लत नारे लगाने का वीडियो) करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है."

Advertisement

उम्मेदाराम बेनीवाल ने आगे लिखा कि इस प्रकार की हरकतों से क्षेत्र में असंतोष फैलाने व सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सभ्य समाज में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. मैंने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर व जैसलमेर के पुलिस अधीक्षकों से बात करके इसमें शामिल व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. 

Advertisement

बाड़मेर पुलिस बोली- वीडियो फेक है

इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने कांग्रेस सांसद की पोस्ट का जवाब दिया. बाड़मेर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस संबंध में मूल वीडियो से मिलान किया गया तो प्रथम दृष्टया उक्त वीडियो फ़ैक होना पाया गया है. जिसका हल्का क्षेत्र जैसलमेर होने से आवश्यक कार्रवाई के लिए जैसलमेर पुलिस को अवगत करवाया गया है.

यह भी पढे़ं-

जैसलमेर: 1835 में बनी छतरियों पर विवाद के बाद तनाव, बासनपीर में धारा 163 लागू; थईयात फांटा पर पुलिस तैनात

Advertisement

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में छात्रों के साथ घिनौनी हरकत करने वाले 'राक्षस' शिक्षक की पैरवी से वकीलों ने किया इनकार