
Chittorgarh viral video: चित्तौड़गढ़ जिले में स्कूल में बच्चों के साथ घिनौनी हरकत करने वाले शिक्षक को 22 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है. स्कूली छात्रों से छेड़छाड़, अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसे घिनौनी हरकत करने संबंधी आरोपी के वीडियो वायरल हुए तो पर्दाफाश भी हो गया. बेगू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (आंवलहेड़ा) में यह मामला सामने आया था. देर शाम आरोपी को चित्तौड़गढ़ की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने रिमांड के आदेश दिए. वहीं, वकीलों ने आरोपी शिक्षक की पैरवी करने से मना कर दिया हैं. जानकारी के अनुसार, आंवलहेड़ा सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा तक गणित विषय को पढ़ाने वाला शम्भू लाल धाकड़ पिछले 2-3 साल से बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहा था. उसने इस दौरान आरोपी के वीडियो भी बनाए.
ऐसे हुआ था मामले का खुलासा
जब एक छात्र ने अपने माता-पिता को इस स्कूल में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए मना कर दिया तो परिजनों ने छात्र से इसकी वजह पूछी. इसके बाद जब बच्चे ने पूरी बात बताई तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद तो एक के बाद एक छात्रों ने आरोपी शिक्षक की घिनौनी करतूत का पिटारा ही खोल दिया.
गांव के लोगों ने गुरुवार शाम को जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंचे और जिला कलक्टर से मिलकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. कलक्टर ने तुरंत ही एसपी चित्तौड़गढ़ को शिक्षक शम्भू लाल धाकड़ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दे दिए. शिक्षक शम्भू लाल धाकड़ को बेगूं पुलिस ने डिटेन कर लिया. शुक्रवार को स्कूल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सरकारी स्कूल पर ताला लगाने पर अड़ गए थे.
मदन दिलावर ने कहा था- यह राक्षस है
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वो शिक्षक नहीं, बल्कि कोई राक्षस है.' मंत्री ने आगे कहा कि शिक्षक ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके मासूम स्कूली बच्चों का यौन उत्पीड़न किया है. विभाग की 4 सदस्यीय जांच टीम स्कूल पहुंची और 15 बच्चों के बयान लिए गए. जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः "सफेदपोश नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक", नरेश मीणा बोले- इनका स्वागत जूतों की माला-थप्पड़ से करें