Jaisalmer Desert Festival: आखिरी दिन 'पूर्णिमा की ध्वल चांदनी में लखमणा के धोरों पर दिए जल उठते हैं, मैनु रंग चढ़ियां...' पर झूमे श्रोता

International Desert Festival: हर्षदीप कौर ने जुगनी, मैनु रंग चढ़ियां, दिलबरो, दिए जल उठते है, कबीरा और पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी तो पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.धोरों पर देर रात तक सुरों की सरिता ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. लखमणा के धोरों पर पूर्णिमा की धवल चांदनी में सांस्कृतिक संध्या के साथ इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल का समापन हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaisalmer Desert Festival: इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल का समापन लखमणा के मख्मली धोरों पर संस्कृतिक संध्या के साथ हुआ. अंतिम दिन लखमणा के धोरों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने समा बांधे रखा. मशहूर कलाकार तगाराम भील व उनकी टीम ने मिट्टी की महक व अपने स्वरो का कोम्बिनेशन ऐसा किया की हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो व उनकी डांस टीम की नृत्यिकाओं ने विशेष प्रस्तुतियां दी.कालबेलिया नृत्य देखकर विदेशी सैलानी उनकी इस कला के कायल हो गए और खड़े होकर तालिया बजाने लगे. इसके बाद कार्यक्रम में आईकॉन ऑफ जैसलमेर के तहत लक्ष्मीनारायण खत्री, पार्थ जगानी और चतरसिंह को सम्मानित किया गया.

बॉलीवुड से लेकर सूफ़ी तक की गायिका हर्षदीप कौर ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए हर्षदीप कौर ने पंजाबी और बॉलीवुड के गानों से पूरी शाम को अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से सजा दिया.

हर्षदीप कौर ने जुगनी, मैनु रंग चढ़ियां, दिलबरो, दिए जल उठते है, कबीरा और पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी, तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.धोरों पर देर रात तक सुरों की सरिता ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. लखमणा के धोरों पर पूर्णिमा की धवल चांदनी में सांस्कृतिक संध्या के साथ इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल का समापन हुआ.

इससे पूर्व ढलते सूरज के साथ खुहड़ी गांव में कैमल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही सैलानियों के लिए निशुल्क कैमल सफारी एवं बगैर ध्वनि प्रसारक यंत्रों के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. जोधपुर के पतंगबाज असगर बेलिम ने पतंगबाजी की.

कैमल रेस में लीलूसिंह प्रथम, विक्रमसिंह द्वितीय और देरावरसिंह तीसरे स्थान पर रहे.कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता में छैलूसिंह प्रथम, खेतूसिंह द्वितीय तथा स्वरूपसिंह तृतीय रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी अतिथि एवं आमजन उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपुरोहित,नेमीचंद,विजय बल्लानी एवं प्रीति भाटिया ने किया.

Advertisement

 यह भी पढ़ें- आज राजस्थान में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, धौलपुर में होगी राहुल गांधी की सभा