
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार यानी आज राजस्थान (Bharat Jodo Nyay Yatra In Rajasthan) में दाखिल होगी. यह यात्रा राजस्थान के धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी का आयोजन होगा.
डोटासरा ने लिखा, 'हर भारतीय को न्याय का हक़ दिलाने के लिए पूर्व से पश्चिम तक चल रही श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आतिथ्य के लिए राजस्थान की जनता एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता उत्सुक हैं. लोकतंत्र की रक्षा एवं जनता को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए राहुल गांधी जी अकल्पनीय संघर्ष कर रहे हैं. आइए हम सब मिलकर न्याय के महा संकल्प में राहुल जी का साथ दें और उनकी ताकत बनें'
हर भारतीय को न्याय का हक़ दिलाने के लिए पूर्व से पश्चिम तक चल रही श्री राहुल गांधी जी की #भारत_जोड़ो_न्याय_यात्रा के आतिथ्य के लिए राजस्थान की जनता एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता उत्सुक हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 24, 2024
लोकतंत्र की रक्षा एवं जनता को न्याय का अधिकार दिलाने के लिए @RahulGandhi जी अकल्पनीय संघर्ष कर… pic.twitter.com/1RsNRncMeI
गौरतलब है यह यात्रा 2 मार्च को दोबारा शुरु होगी. 2 मार्च को राहुल गांधी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजखेड़ा बाईपास से धौलपुर कस्बे के वाटर वर्क्स स्क्वायर तक पैदल मार्च करेंगे. जिसके राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan's Weather Today: रविवार को मौसम रहेगा सुहाना, उदयपुर समेत कई जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश