जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर; मौके पर ही दर्दनाक मौत 

राजस्थान के जैसलमेर जिले में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी इलाके में सुथार मंडी रोड पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. तेज रफ्तार बस ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि सवार युवक की तुरंत मौत हो गई. यह घटना इतनी भयानक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. बस ने बाइक को लगभग 50 मीटर तक घसीट लिया जिससे युवक को बचने का मौका तक नहीं मिला.

हादसे का पूरा ब्योरा

बस मोहनगढ़ से अनूपगढ़ की तरफ जा रही थी. रास्ते में सुथार मंडी रोड पर यह टक्कर हुई. बाइक सवार युवक की उम्र करीब 30 साल थी.

उसका नाम अनिल कुमार विश्नोई था जो राकेश कुमार विश्नोई का बेटा था. वह 5 BLM गांव का रहने वाला था. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर फौरन भाग निकले. घटना स्थल पर खून और मलबा फैला हुआ था जो हादसे की भयावहता बता रहा था.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

जैसे ही हादसे की खबर फैली आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया. लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा था. वे कह रहे थे कि ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं.

Advertisement

इलाके के किसान खासतौर पर नाराज हैं. उन्होंने बताया कि यह सड़क मोहनगढ़ को सुथार मंडी 113 RD और PTM से जोड़ती है लेकिन जगह-जगह से टूट चुकी है. रोज लाखों वाहन गुजरते हैं जिससे छोटे-बड़े हादसे लगातार होते रहते हैं.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस टीम जल्दी मौके पर पहुंची और हालात संभाले. उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लिया और एक निजी गाड़ी से अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया. अब फरार ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा मिल सके.

Advertisement

सड़क सुधार की मांग तेज

किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वे मांग कर रहे हैं कि सड़क को जल्द चौड़ा किया जाए ताकि बड़े हादसों से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में घर में घुसे लेपर्ड को किया गया रेस्क्यू, 8 घंटे से ज्यादा समय दहशत में रहे लोग

Advertisement