Leopard rescued in Udaipur: उदयपुर के लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया गया. वीडियो फुटेज के मुताबिक, भूपालपुरा क्षेत्र की कृष्णपुरा कॉलोनी में सुबह करीब 5:30 बजे लेपर्ड मूवमेंट देखा गया. लेपर्ड एक घर से दूसरे घर में घुस गया था. इसके बाद से ही 8 घंटे से ज्यादा समय तक लोग दहशत में रहे. राहत की बात है कि वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके ले जा चुकी है. इससे पहले, लेपर्ड ने कई बार लोकेशन भी बदली. वीडियो में दिख रहा है कि पहले वह एक घर से दूसरे घर में छलांग लगाकर बाहर आ गया और फिर सामने वाले घर में चला गया.
मौके पर जमा हुई भीड़
लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने अलग-अलग जगह लेपर्ड की तलाश शुरू की. जहां एक तरफ घरों में कुछ लोग दुबके रहे, वहीं रेस्क्यू के दौरान भीड़ भी जमा रही. इस दौरान खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस भी घर के बाहर जमा भीड़ को हटाने के लिए मशक्कत करती रही.
वहां मौजूद एक क्षेत्रवासी के मुताबिक, लेपर्ड सुबह सीधे सड़क के रास्ते से आया. अन्य व्यक्ति ने उससे कहा कि शायद कोई लेपर्ड आया है, आप चेक करिएगा. उसके बाद जब उसने कैमरे में देखा तो सुबह साढ़े पांच बजे लेपर्ड का मूवमेंड कैमरे में कैद हुआ.

वीडियो भी आया सामने
इस लेपर्ड के मूवमेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर की तरफ भाग रहा है. इस घटना के बाद से हर कोई डरा हुआ था और लोग घरों के अंदर कैद हो गए थे.
गली में नहीं दिखे कुत्ते, लोगों को हुआ शक
लोगों ने बतायाकि सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो कॉलोनी में कुत्ते दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके बाद उन्हें शक हुआ. फिर जब सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की गई तो दिखा कि एक लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर में घुसता है. जिस घर में लेपर्ड घुसा, उस घर में लोग मौजूद हैं. इसके बाद भूपालपुरा पुलिस थाने को सूचना दी गई और उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, घर में दुबके बैठे हैं लोग; मचा हड़कंप