विज्ञापन

UPSC Result 2024: जालोर में पहली बार एक ही साल में 2 युवाओं का यूपीएससी में चयन, पूरे जिले में बना चर्चा का विषय

Jalore: जालौर के जितेंद्र चौधरी ने 361वीं और दिनेश बेनीवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 265वीं रैंक हासिल की.

UPSC Result 2024: जालोर में पहली बार एक ही साल में 2 युवाओं का यूपीएससी में चयन, पूरे जिले में बना चर्चा का विषय
दोनों युवाओं को जिला प्रशासन, स्थानीय नेताओं और शिक्षाविदों ने बधाई दी.

UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा में राजस्थान के कई युवाओं ने कीर्तिमान हासिल किया. परीक्षा में चयनित कई युवाओं की सफलता की कहानी मिसाल बनी है. ऐसे ही जालोर के 2 युवाओं ने भी परीक्षा पास कर उपलब्धित हासिल की है, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले के जितेंद्र चौधरी और दिनेश बेनीवाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की. धूमबड़ियां गांव (बागोड़ा) के जितेंद्र ने 361वीं और हेमागुड़ा (सांचौर) के दिनेश ने 265वीं रैंक हासिल की. यह पहली बार है, जब जिले से एक बार की परीक्षा में दो युवाओं ने UPSC में सफलता पाई. ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले दोनों ही युवाओं की सफलता के बाद पूरे जिले में उनकी चर्चा है.

जितेंद्र के भाई डॉक्टर और बहन प्रशासनिक भी सेवा में 

जिले में एक साथ 2 युवाओं के परीक्षा में चयनित होने के बाद बधाईयां भी शुरू हो गई है. दोनों युवाओं को जिला प्रशासन, स्थानीय नेताओं और शिक्षाविदों ने बधाई दी. वहीं, जितेंद्र के पिता भीमाराम और माता सुबटी देवी ने उनकी मेहनत की सराहना की. दोनों युवाओं के परीक्षा पास करने के बाद गांवों में खुशी का माहौल है. जितेंद्र चौधरी का बड़ा भाई डॉक्टर और बहन भी राजकीय प्रशासनिक सेवा (RAS) में है. 

गांव वालों ने बांटी मिठाई

वहीं, दिनेश बेनीवाल सांचौर के हेमागुड़ा गांव का रहने वाला है. 265वीं रैंक हासिल होने के बाद ना सिर्फ परिवार में, बल्कि बिश्नोई समाज में खुशी की लहर है. परीक्षा परिणाम आने के बाद गांववासियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई.

रिपोर्टः भरत राजपुरोहित

यह भी पढ़ेंः सपोटरा से 2 युवाओं का यूपीएससी में चयन, ग्रामीण बोले- बाबा क्षेत्रपाल की कृपा से गांव में आई खुशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close