विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

Rajasthan: जालोर की बेटी कोमल वैष्णव बनी मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर 2025, मलेशिया में बनाया रिकॉर्ड

Jalore News: मलेशिया के कोटा कीनाबालू में 11 से 15 जून के बीच आयोजित प्रतियोगिता में कुल 15 देशों के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें जालोर जिले की बेटी कोमल वैष्णव ने खिताब जीता.

Rajasthan: जालोर की बेटी कोमल वैष्णव बनी मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर 2025, मलेशिया में बनाया रिकॉर्ड

Miss Universe Grand Global Ambassador Komal Vaishnav: राजस्थान के जालोर जिले की बेटी कोमल वैष्णव ने मलेशिया में आयोजित मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर प्रतियोगिता में भारत ने पहला स्थान हासिल किया. कोमल इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मलेशिया के कोटा कीनाबालू में 11 से 15 जून के बीच आयोजित हुई थी. इसमें कुल 15 देशों के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कोमल जालोर जिले के भाद्राजून तहसील के गुड़ा राम गांव की मूल निवासी हैं, जो फिलहाल मुंबई में रह रही हैं. उनके पिता अमृतलाल वैष्णव मुंबई के मुगादेवी ज्वेलरी मार्केट में व्यवसाय करते हैं. जबकि उनका बड़ा भाई भी गोल्ड बिजनेस से जुड़ा है. छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है और मां एक गृहिणी हैं.

गर्मजोशी के साथ लोगों ने किया स्वागत

प्रतियोगिता की तैयारी कोमल ने करीब एक माह तक की थी और 10 जून को वह मलेशिया रवाना हुई थीं. जीत के बाद 16 जून को भारत लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद 21 जून को जब कोमल जालोर पहुंचीं तो आहोर विधायक छगन सिंह सहित गांव के लोगों और परिजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

जालोर में खुशी की लहर

कोमल वर्तमान में कॉलेज के सेकंड ईयर में अध्ययनरत हैं और भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छुक हैं. इसके लिए वह मुंबई में एक विशेष कोर्स भी कर रही हैं. कोमल का एक गीत भी जल्द ही जुलाई में रिलीज होने वाला है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे जालोर जिले में खुशी की लहर है और लोग कोमल को प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में गहरा जाएगा बिजली संकट! कालीसिंध थर्मल प्लांट की एक यूनिट 40 दिन तक शटडाउन


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close