विज्ञापन
Story ProgressBack

जालोर महोत्सव 2024 शुरू, पारंपरिक परिधान में पहुंची महिलाएं, 'रन फॉर जालोर' के लिए उमड़ी भीड़

Jalore Mahotsav 2024 Begins: जालोर महोत्सव के पहले दिन शोभा यात्रा में भारी संख्या में पारंपरिक धोती-कुर्ता एवं साफे में सुसज्जित पुरुष व रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं व बच्चों शरीक हुए. शोभायात्रा में घोड़े, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, लूर नृत्य व घुमर नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे

Read Time: 3 min
जालोर महोत्सव 2024 शुरू, पारंपरिक परिधान में पहुंची महिलाएं, 'रन फॉर जालोर' के लिए उमड़ी भीड़
जालोर महोत्सव में पारंपरिक परिधान में दिखे स्थानीय

Jalore Mahotsav 2024: जालोर ज़िले में शनिवार को पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान दो दिवसीय जालोर महोत्सव का आग़ाज़ किया. पैरों में घुंघरू बांध पारंपरिक वेशभूषा में डांडियों के साथ नृत्य करते गैरिए, मारवाड़ी गीतों के साथ लूर नृत्य करतीं महिलाएं और देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते युवक-युवतियों आकर्षण के केंद्र रहे.

दो दिवसीय जालोर महोत्सव में रन फॉर जालोर, ओपेन माइक जैमिंक, एलो दी बैंड द्वारा बॉलीवुड नाइट का रंगारंग कार्यक्रम होगा. पहले दिन, जिला स्टेडियम प्रागंण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

जिला स्टेडियम में आयोजित जालोर महोत्सव का आगाज ध्वज फहराकर किया गया, जहां पहुंचे लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा. महोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले मेंखिलाड़ियों ने टीम की जीत के लिए दमखम लगाया तो दर्शकों ने हूटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

जालोर महोत्सव के पहले दिन नटराज मंच पर युवक-युवतियों ने एक से बढ़कर एक मारवाड़ी, देश भक्ति व फिल्मी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. अयोध्या धाम की कथा का आयोजन किया तो माहौल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. 

आज 'रन फॉर जालोर' और बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम 

मुख्य समन्वयक व उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि जालोर महोत्सव के दूसरे दिन 11 फरवरी, रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सुबह 9 बजे रन फॉर जालोर होगा. शाम 4.30 बजे स्टेडियम प्रांगण के नटराज मंच पर ओपन माइक जैमिंग होगी. जबकि रात्रि 8 बजे "एलो दी बैण्ड" द्वारा बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा. 

जालोर महोत्सव के पहले दिन शोभा यात्रा में भारी संख्या में पारंपरिक धोती-कुर्ता एवं साफे में सुसज्जित पुरुष व रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं व बच्चों शरीक हुए. शोभायात्रा में घोड़े, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, लूर नृत्य व घुमर नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे.

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशांत जैन, व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर हनुमानशाला से शोभायात्रा को रवाना कर महोत्सव का आगाज किया. शोभा यात्रा हनुमानशाला से हरिदेव जोशी सर्कल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर होते हुए स्टेडियम प्रांगण में पहुंची.

ये भी पढ़ें-Mahi Mahotsav 2024: राजस्थान में दिखेगा लक्षद्वीप जैसा नजारा! 100 द्वीपों वाले शहर में होगा माही महोत्सव का आयोजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close