
Jalore Mahotsav 2024: जालोर ज़िले में शनिवार को पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान दो दिवसीय जालोर महोत्सव का आग़ाज़ किया. पैरों में घुंघरू बांध पारंपरिक वेशभूषा में डांडियों के साथ नृत्य करते गैरिए, मारवाड़ी गीतों के साथ लूर नृत्य करतीं महिलाएं और देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते युवक-युवतियों आकर्षण के केंद्र रहे.
जिला स्टेडियम में आयोजित जालोर महोत्सव का आगाज ध्वज फहराकर किया गया, जहां पहुंचे लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा. महोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले मेंखिलाड़ियों ने टीम की जीत के लिए दमखम लगाया तो दर्शकों ने हूटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
आज 'रन फॉर जालोर' और बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम
मुख्य समन्वयक व उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि जालोर महोत्सव के दूसरे दिन 11 फरवरी, रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सुबह 9 बजे रन फॉर जालोर होगा. शाम 4.30 बजे स्टेडियम प्रांगण के नटराज मंच पर ओपन माइक जैमिंग होगी. जबकि रात्रि 8 बजे "एलो दी बैण्ड" द्वारा बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा.
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशांत जैन, व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर हनुमानशाला से शोभायात्रा को रवाना कर महोत्सव का आगाज किया. शोभा यात्रा हनुमानशाला से हरिदेव जोशी सर्कल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर होते हुए स्टेडियम प्रांगण में पहुंची.