बीजेपी की कम सीट पर बोले जालोर विधायक, '10 साल तक लोगों को संतुष्ट रखना आसान नहीं, एंटी इनकंबेंसी होती है'

जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे पूरे भारत के संदर्भ में देखें तो खराब नहीं थे. 10 साल में एंटी इनकंबेंसी डेवलप होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jogeshwar Garg Jalore MLA

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में जालोर विधायक एवं मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग (Jogeshwar Garg) एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे पूरे भारत के संदर्भ में देखें तो खराब नहीं थे. राजस्थान के संदर्भ में देखें तो चुनावी नतीजे थोड़े निराशाजनक है. 10 साल में एंटी इनकंबेंसी डेवलप होती है और सब लोगों को संतुष्ट रखना आसान काम नहीं होता. लेकिन अब  डबल इंजन की सरकार (प्रदेश और देश) है. जो पूरी ताकत से दौड़ेगा और सारे विकास के काम जो सोच रखे हैं वह किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजा पूरे भारत के संदर्भ में देखे तो बुरे नहीं है और मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार शपथ लेने वाले मोदी जी हैं. एक नया रिकॉर्ड इन्होंने बनाया है. जिस तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया गया और तुरंत फैसले लेना शुरू हुए हैं. उससे एहसास हो रहा है कि मजबूत प्रधानमंत्री आज भी  मजबूत है जितने 10 साल तक मजबूत थे.

Advertisement

कांग्रेस ज्यादा सीट ले आई लेकिन कोई बात नहीं

राजस्थान के संदर्भ में चुनावी नतीजे थोड़े से निराशाजनक हैं. कुछ सीटें कांग्रेस को ज्यादा चली गई. लेकिन ठीक है समय के साथ होता है 10 साल तक सब लोगों को संतुष्ट रखना आसान काम नहीं होता. एंटी इनकंबेंसी उसमें डेवलप होती है, और उसी से नुकसान हुआ निराशा और चिंता जैसी कोई बात नहीं है. डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से चलेगी दौड़ेगी और सारे विकास के काम जो सोच रखे हैं वो किए जाएंगे.

Advertisement

बीजेपी के गढ़ में वैभव गहलोत ने ताकत दिखाई

जालोर के नतीजे पर कहा कि यही होना था वैभव गहलोत की घोषणा. तभी मैने कहा था कि वो क्यों आ रहे हैं. तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए व्यक्ति को जालौर शहर की गली-गली पैदल घूमना पड़ा. इससे ज्यादा ताकत दिखाने वाली बात और क्या होगी जब पता था कि यह बीजेपी का गढ़ है. 20 साल से लगातार हम लोगों ने यह सीट बरकरार रखी है और हमने लगातार चुनाव जीते हैं. हमारा मजबूत गढ़ है इसमें उन्हें आना ही नहीं चाहिए था. आए तो परिणाम भुगत लिया.

Advertisement

राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मोदी देंगे सरप्राइज

राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यहां किसी भी कार्यकर्ताओं कोई भी जिम्मेदारी मिल सकती है. मोदी हमेशा सरप्राइज देते है तो इस बार भी कोई चौकाने वाला नाम हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'अहंकार ने भाजपा को बहुमत से रोका', राम का विरोध करने वाले सब मिलकर भी सरकार नहीं बना पाएः इंद्रेश कुमार

Topics mentioned in this article