जालौर में बड़ा हादसा: घर में आग लगने से 2 बच्चों के साथ जिंदा जली मां, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते मकान में आग लगी थी, जिसमें मां और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर में आग लगने से 2 बच्चों के साथ जिंदा जली मां

Jalore Fire News: जालौर जिले की भीनमाल के महावीर चौराहे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई और उसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, छत पर बने कमरे में माँ अपने बेटा- बेटी के साथ सो रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे में तीनों के शव जले हुए मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भीलमान अस्पताल के मोर्चरी भिजवा दिया है. 

परिवार के अन्य लोग गए थे सिरोही

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब 12:45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई. जिस समय घर में आग लगी, उस समय महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे. वहीं, महिला कविता (35) अपने 2 बच्चों (10 साल बेटा का ध्रुव ठाकुर और 05 साल की बेटी गौरवी ठाकुर) के साथ मकान की छत पर बने कमरे में सो रहे थी. पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा.

Advertisement

अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा

इस पर उन्होंने घर में जाकर देखा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. हालांकि, तब तक अंदर सब कुछ जल चुका था. महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले. पुलिस ने तीनों के शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-