Anita Choudhary Murder Case: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामला उलझता ही जा रहा है. अब तक मामले में शव मिलने के चार दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतिका के परिजन तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने शव उठाने और पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार कर दिया है. शुक्रवार को मृतका और उसके पति मनमोहन का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में मृतका अनीता का पति मनमोहन एक अन्य महिला सुनीता से बात कर रहा है. जिसमें सुनीता खुद की भी हत्या होने का अंदेशा जाता रही है.
बैग खरीदता दिखा गुलामुद्दीन
सुनीता अनीता की सहेली है. ऐसे में इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी गुलामुद्दीन का एक CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें वो किसी दुकान से बैग खरीदता दिखाई दे रहा है. पेशे से ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या का आरोप उनके दुकान के सामने ड्रॉइक्लीन चलाने वाले गुलामुद्दीन पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. पुलिस ने बीते दिनों इस मामले में लूट के इरादे को हत्या का कारण बताया था.
लेकिन अब मृतका अनीता चौधरी के पति का एक ऑडियो सामने आया है. जिससे यह मामला और उलझता नजर आ रहा है. क्योंकि मृतका अनीता के पति के ऑडियो में एक महिला सुनीता का जिक्र है. जो अनीता के साथ ही ब्यूटी पार्लर में काम करती थी.
पति के ऑडियो में तैयब अंसारी का भी जिक्र
सुनीता अनीता के साथ ब्यूटीशियन का काम करती थी और अब उसने गंगाना में अपना अलग से ब्यूटी पार्लर खोल रखा है. ऑडियो में सुनीता ने यह भी दावा किया है कि वह तैयब अंसारी को फोन करके धमकाएगी और अनीता चौधरी कहां है, इसको लेकर सवाल करेगी, इसके बाद चार-पांच दिन में उसकी भी हत्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें - उपचुनाव के लिए प्रचार में सचिन पायलट की एंट्री, दौसा समेत कई सीटों पर करेंगे जनसभाएं