जालौर के धमकी विवाद में नया मोड़, महिला उद्यमी ने विधायक रतन देवासी पर लगाए गंभीर आरोप  

राजस्थान में जालौर जिले के रानीवाड़ा से विधायक से जुड़ा धमकी विवाद गहराया. अब एक महिला उद्यमी ने विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला उद्यमी और विधायक रतन देवासी.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी से जुड़ा धमकी विवाद अब और उलझ गया है. इस मामले ने तब नया रुख लिया, जब एक महिला उद्यमी ने विधायक पर ही गंभीर आरोप लगाए. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कुछ दिन पहले रानीवाड़ा के कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को पूर्व मंत्री और उनके बेटे से खतरा है. लेकिन अब एक वायरल वीडियो ने इस मामले को और पेचीदा कर दिया है.

महिला उद्यमी का सनसनीखेज दावा

वायरल वीडियो में महिला उद्यमी ने उल्टा विधायक रतन देवासी और उनके परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं. महिला ने दावा किया कि उन्हें कई बार विधायक द्वारा परेशान किया गया है.

उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार और पुलिस के आला अधिकारियों, जैसे आईजी, डीआईजी और एसपी, से मदद मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वह वर्तमान भजनलाल सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं.

विधायक ने लगाए थे ये आरोप

इससे पहले, 22 सितंबर 2025 की देर रात करीब 1:43 बजे, रतन देवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी जान को खतरा बताया था. उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के एक मंत्री, उनके बेटे और कुछ अधिकारियों पर लंबे समय से धमकी देने का आरोप लगाया.

Advertisement

इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस नेताओं और राजस्थान पुलिस को टैग कर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब महिला उद्यमी के आरोपों के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है.

यह भी पढ़ें- अवैध संतान को छिपाने के लिए निर्दयी बनी मां, जंगल के पत्थरों में दबाकर भागी; नाना-नानी हिरासत में

Advertisement