
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में मंगलवार शाम एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी का दिल दहला दिया. एक निर्दयी मां ने अपनी अवैध संतान को छिपाने के लिए 20 दिन के मासूम बच्चे के मुंह में पत्थर ठूंसकर और फेविक्विक से मुंह बंद करके उसे जंगल में पत्थरों के बीच छोड़ दिया. यह घटना सीता माता कुंड मंदिर के पास की है, जहां जंगल में पशु चराने वाले व्यक्ति ने मासूम को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बचाई मासूम की जान
सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को तुरंत भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया. अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि मासूम की हालत में अब सुधार हो रहा है और डॉक्टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं. बच्चे की हालत स्थिर होने की ओर बढ़ रही है, लेकिन अभी भी उसे विशेष देखभाल की जरूरत है.
पुलिस की तत्परता, मां-नाना हिरासत में
भीलवाड़ा पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए शुक्रवार को मासूम की मां और उसके नाना को हिरासत में लिया. भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मांडलगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के अस्पतालों में पिछले 20 दिनों में हुई डिलीवरी की जानकारी इकट्ठा की. पूछताछ में चित्तौड़गढ़ जिले के भैसरोडगढ़ थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती और उसके पिता ने अवैध संतान को छिपाने के लिए बच्चे को जंगल में छोड़ने की बात कबूल की.
डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मासूम की मां और नाना की पहचान पक्की करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ धारा 93 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम की सभा में हंगामा, जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी पार्षद
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.