जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक हादसे का शिकार, गहरी खाई में गिरने से 5 जवान की मौत

भारतीय सेना के ट्रक में 8 जवान सवार थे. जिनमें पांच की मौत हो गई है. बाकी जवानों के घायल होने की खबर है. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सेना का एक ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. जिससे ट्रक में सवार भारतीय सेना के 5 जवान की मौत खबर है. वहीं, कई जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. यह हादसा पुंछ सेक्टर के घरोआ इलाके में उस समय हुआ, जब सेना का ट्रक जिले के बनोई जा रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पांच शव बरामद कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सवार कई जवान घायल भी हो गए हैं. 

ट्रक में सवार थे 8 जवान

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के ट्रक में 8 जवान सवार थे. जिनमें पांच की मौत हो गई है. बाकी जवानों के घायल होने की खबर है. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. वहीं, इस हादसे में 5 जवानों की मौत पर भारतीय सेना के White Knight Corps ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर White Knight Corps ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

सितंबर में भी हुआ था ऐसा हादसा

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में राजौरी में हुए सड़क हादसे में सेना के दो जवान की मौत हो गई थी. उस समय राजौरी के मंजाकोटे में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. जिसमें चार सैनिक घायल हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: उत्तराखंड में तैनात में बालोतरा के SSB जवान की मौत, वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया शोक

बीकानेर में युद्धाभ्यास के दौरान यूपी निवासी सेना के जवान की मौत, तोप को टोइंग वाहन से जोड़ते समय हुई घटना

Advertisement