Rajasthan News: यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले सेना के जवान की बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेज में युद्धाभ्यास के दौरान मौत हो गई. 31 वर्षीय चंद्र प्रकाश पटेल तोप को टोइंग वाहन में जोड़ रहे थे. इसी दौरान तोप पीछे की ओर आ गई और वह जख्मी हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को जब उनके पैतृक गांव उनका पार्थिव शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया.
दरअसल, यह घटना 15 दिसंबर को उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 31 वर्षीय गनर चंद्र प्रकाश पटेल प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गन बैटरी में डिटेचमेंट कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे थे. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, एक तोप को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से दूसरे तोप खाना क्षेत्र में ले जाना था. उसके लिए तोप को टोइंग वाहन में जोड़ रहा था जिस दौरान तोप पीछे की ओर आ गई और जवान जख्मी हो गया.
जवान को तुरंत एंबुलेंस से फील्ड अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंद्र प्रकाश पटेल (31) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कच्छावा थाना क्षेत्र के निवासी था. महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि सोमवार काे पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जो अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले गए.
यह भी पढ़ें-
अलवर में पत्नी से कॉल करवाकर बनाया न्यूड VIDEO, फिर ऑस्ट्रेलियाई युवक से ठगे लाखों रुपये