
JEE Advanced 2025 Exam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT) यानि आईआईटी कानपुर 18 मई 2025 यानि आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. परीक्षा देश के 222 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए पहली शिफ्ट में पेपर देने वाले छात्र-छात्राएं तय समय से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे. इसके बाद उन्हें पूरी जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
23 आईआईटी में 18 हजार को ही मिलेगा प्रवेश
इस परीक्षा में देशभर से करीब 1.90 लाख आवेदन आए हैं. जिसमें से सिर्फ 18 हजार को ही 23 आईआईटी में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए राजस्थान के कई शहरों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.कोटा, सीकर और जोधपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है.
कोटा में गहन जांच के बाद मिली छात्रों के एंट्री
कोटा में परीक्षा केंद्रों पर छात्र समय पर पहुंचे. गहन जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. कोटा कोचिंग सिटी में दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई. दो शिफ्ट के लिए एक ही केंद्र दिया गया था. पेपर को लेकर कुछ छात्र शांत तो कुछ गंभीर दिखे. कुछ का मानना था कि तैयारी पूरी है लेकिन कितनी सही होगी यह पेपर देखने के बाद ही पता चलेगा.
जोधपुर में करीब 1500 छात्र दे रहे है JEE एडवांस 2025
इसी तरह जोधपुर में भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कानपुर आईआईटी की ओर से जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जोधपुर में भी यह दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जहां पूरी परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जा रही है. वहीं जोधपुर में संभवत: इस परीक्षा के लिए करीब 1500 छात्र पंजीकृत थे.
सीकर में बने 7 परीक्षा केंद्र
सीकर में जेईई एडवांस के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 2061 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. जेईई एडवांस की परीक्षा आज दो पारियों में होगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा गाइडलाइन के अनुसार गहन जांच के बाद सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात रहे.