कोटाः बेटी की शादी के लिए बनवाए थे 12 लाख के गहने, कार का शीशा तोड़ चोरों ने पूरा बैग उड़ाया

कोटा में एक शादी से पहले चोरों ने लाखों रुपए का गहना पार कर दिया. शहर में अनंतपुरा थाना इलाके में शादी समारोह में पहुंचे, एक शख्स की कार से दुल्हन को देने के लिए लाए गए, करीब 12 लाख रुपए की कीमत के गहने और नगदी अज्ञात चोर शीशा तोड़कर चुरा ले गए

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार का शीशा तोड़कर लाखों का गहना चोरी.

देश भर में इस समय शादी का सीजन चल लोग शादी की तैयारी के दौरान लाखों की खरीदारी करते हैं. कोटा में एक शादी  से पहले चोरों ने लाखों रुपए का गहना पार कर दिया. शहर में अनंतपुरा थाना इलाके में शादी समारोह में पहुंचे, एक शख्स की कार से दुल्हन को देने के लिए लाए गए, करीब 12 लाख रुपए की कीमत के गहने और नगदी अज्ञात चोर शीशा तोड़कर चुरा ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

धर्मशाला के बाहर  खड़ी थी कार

अनंतपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, रामचरण धर्मशाला के बाहर की यह घटना बताई जा रही है. अनंतपुरा थाने के एएसआई बाबूलाल पारेता ने मीडिया को जानकारी दी, रामचरण धर्मशाला में मंगलवार को शादी थी. दुल्हन पक्ष के लोग मध्यप्रदेश के इंदौर से कोटा पहुंचे थे. अपनी लग्जरी कार धर्मशाला के बाहर खड़ी की थी.

Advertisement

कार के डैशबोर्ड में दुल्हन को देने वाले जेवर और नगदी भी रखी हुई थी. जैसे ही पीड़ित और उनका परिवार अंदर गया, कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने एक्सयूवी के कांच तोड़ डैशबोर्ड पर रखे बैग को चुरा कर चंपत हो गए. जो ज्वेलरी दुल्हन तक पहुंचनी थी, करीब 180 ग्राम सोनें के जेवरात, चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नगद थे. जेवरात की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.

Advertisement

CCTV खंगाल रही पुलिस 

कार का कांच टूटने की सूचना मिलने पर दुल्हन पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. एएसआई ने कहा पीयूष ने इस संबंध में शिकायत दी. अभी इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. जिस हिसाब से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, अपराधी रेकी कर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- नाथद्वारा पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव, श्रीनाथजी के दर्शन किए और प्रशंसकों के साथ खिचवाई सेल्फी

Topics mentioned in this article