बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव सोमवार को राजसमंद पहुंचे. अपनी कॉमेडी टाइमिंग के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव प्रसिद्ध पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर का दर्शन करने पहुंचे. श्रीनाथजी सरकार के दरबार पहुंचकर राजपाल यादव ने माथा टेका. इस दौरान राजपाल यादव बिल्कुल श्रीकृष्ण की रंग में रंगे दिखाई दिए,
कलाकार राजपाल यादव ने प्रभु श्रीनाथ जी की राज भोग झांकी के दर्शन किया और श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें चुनरी ओढ़ाई और परंपरानुसार पान बीड़ा भेंट किया. राजपाल यादव जब श्रीनाथजी सरकार के दरबार में पहुंचे तो उन्हें देखकर मंदिर में उनके फैंस की भीड़ उमड़ आई. फैंन्स ने उनके साथ सेल्फी ली.
नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे हास्य कलाकार राजपाल यादव#RajpalYadav #bollywoodnews #ndtvrajasthan pic.twitter.com/lYitHKqYmo
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 27, 2023
राजस्थान के राजसमंद जिले में प्रभु श्रीनाथ जी एक तीर्थ स्थल होने के कारण यहां हमेशा श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है. यहां कई सारे लोग श्रीनाथ की झांकी के दर्शन के लिए देशभर से आते हैं.
बॉलीवुड फिल्म भूल भूलैया, हंगामा, चुप चुपके जैसी सुपरहिट फिल्म में अपनी कॉमेडी किरदारों से मशहूर हुए राजपाल यादव के प्रशंसकों और उनको चाहने वालों की संख्या राजसमंद में खूब दिखी. राजपाल यादव को निकट देख वहां मौजूद लोग आश्चर्य चकित हुए बिना नहीं रह सके. यही कारण था कि लोग उनके साथ हुए मुलाकात की यादों को संजोने के लिए उनके साथ सेल्फी लेने लगे और राजपाल यादव ने किसी को निराश नहीं किया.