विज्ञापन

Jhalawar Hit and Run Case: डॉक्टर भूला कर्तव्य, स्कूटी सवार को टक्कर मार मौके से भागा; इलाज के अभाव में मौत, लोगों में रोष

दीपावली की शॉपिंग करने निकले एक स्कूटी सवार को कार सवार डॉक्टर ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर मौके से भाग निकला. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Jhalawar Hit and Run Case: डॉक्टर भूला कर्तव्य, स्कूटी सवार को टक्कर मार मौके से भागा; इलाज के अभाव में मौत, लोगों में रोष
Jhalawar Hit and Run Case: हॉस्पिटल में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार युवक.

Jhalawar Hit and Run Case: दीपावली के दिन राजस्थान के झालावाड़ जिले मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कार सवार चिकित्सक ने सामने से आती हुई स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. टक्कर मार कर चिकित्सक मौके से फरार हो गया जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. मृतक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ भवानी मंडी दीपावली का सामान खरीदना आया था और वापस अपने गांव लौट रहा था. जहां रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.

दुर्घटना के बाद आरोपी चिकित्सक मौके पर कार छोड़कर भाग गया. बाद में लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया जहां से मृतक कैलाश भील को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

लोगों ने हिट एंड रन का मामला बताया

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि मामला हिट एंड रन का है तथा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी अब तक आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तार नहीं किया है, पूरे मामलों को लेकर लोगों में आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा झालावड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के पचपहाड़ रोड की है.  

गम में बदलीं दिवाली की खुशियां

भवानी मंडी वृत्ताधिकारी प्रेम चौधरी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के भवानी मंडी रोड स्थित गुराडिया माना गांव में कैलाश भील किसी व्यक्ति के खेत पर हाली का काम करता था. जो दीपावली का सामान खरीदने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ भवानीमंडी आया था. 

सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

पचपहाड़ के पास कार ने मारी टक्कर

जहां से वह वापस लौट कर जा रहा था कि पचपहाड़ के नजदीक सामने से आती हुई एक कार ने टक्कर मार दी, टक्कर मारने वाली कार को भवानी मंडी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक अमीन चल रहा था तथा कार भी किसी निजी अस्पताल के मालिक की बताई जा रही है.

वृत्ताधिकारी ने बताया कि स्कूटी पर मृतक कैलाश भील उसकी पत्नी और उसका पुत्र सवार थे. तीनों घायलों को लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से भवानी मंडी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से कैलाश की गंभीर हालत के चलते उसको कोटा रेफर कर दिया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

आरोपी डॉक्टर की नहीं हुई गिरफ्तारी

भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को जप्त कर लिया गया है तथा मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है किंतु फिलहाल आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा की आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डॉक्टर पहल करते तो बच सकती थी मृतक की जान

मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो चल रहे हैं. जिसमें मृतक कैलाश के घायल अवस्था के फोटो डालकर लोग चिकित्सक पर संवेदनहीनता का आरोप लगा रहे हैं. लोगों को कहना है कि चिकित्सक दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. 

यदि चिकित्सक स्वयं वहां पर घायलों को संभाल लेता और तुरंत उन्हें अपनी ही कार से घायलों को अस्पताल ले जाता तो शायद कैलाश की जान बच सकती थी. लोगों ने मामले को हिट एंड रन का मामला करार देते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

क्यों नहीं हुई आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी

पूर्व मामले को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आखिर 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, जबकि सारी तस्वीर साफ है, तथा दुर्घटना जैसे मामले में भी आरोपी को फरार होने की क्या जरुरत आ गई. पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार है तथा पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. 

दीपावली को लेकर कानून-व्यस्था भी शिथिल

हालांकि पुलिस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन जानकार बताते हैं कि दीपावली के चलते आगामी दिनों में अवकाश है ऐसे में आरोपी चिकित्सक को कुछ दिन पुलिस की कस्टडी में रहना पड़ सकता है जिसके चलते पूरी कानूनी प्रक्रिया को जानबूझकर शिथिल बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया दो घरों का चिराग, परिवार में मचा कोहराम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close