Baran News: आज पूरे देश में दीपावली के त्योहार को लेकर उत्साह को माहौल है. लोग अपने-अपने घरों को सजाने में व्यस्त हैं. लेकिन राजस्थान के बारां जिले में हुए एक हादसे ने दो परिवारों को कभी ना भूलने वाला जख्म दे दिया. दरअसल बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के कुंडी गांव मे खेलते समय तलाई में नहाने गए 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों मासूमों को तलाश कर तलाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई.
कुंडी के 5-6 बच्चे खेलते-खेलते नहाने चले गए थे
ग्रामीणों के अनुसार कुंडी गांव में 5-6 बच्चे खेलते समय मुसई गुजरान की तरफ जाने वाले रास्ते पर नागा तलाई में नहाने लग गये. नहाते समय भुवनेश पुत्र लक्ष्मीचंद उम्र 10 वर्ष जाती कुशवाह, हेमराज पुत्र बालकिशन उम्र 9 वर्ष जाती कुशवाह गहरे पानी में डूब गए.
इनमें से एक बच्चे ने गांव में आकर सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों मासूमों को खोजकर बाहर निकाला ग्रामीणों के सहयोग से परिजन कवाई चिकित्सालय लेकर गए. जहां पर जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अवैध खनन से बनी गहरी खाई, हो रहे हादसे
कुंडी गांव के लोगों ने बताया कि गांव की पहाड़ियों में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है यहां खनन माफियाओं ने जगह-जगह गहरे गड्ढे कर दिए हैं. बारिश में जलभराव के कारण गहरे गड्ढों में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है जिनमें आए दिन हादसे हो रहे हैं.
कवाई के हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक भुवनेश इकलौता पुत्र था
ग्रामीणों ने बताया कि कुंडी निवासी 10 वर्षीय भुवनेश पुत्र लक्ष्मीचंद जाति कुशवाह एकलौता पुत्र था. जिससे अब उसके परिवार का चिराग बुझ गया. दोनों मृतक बालकों के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - दीपावली से पहले रिटायर्ड आर्मी जवान ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, घर में चल रही थी पोतियों की शादी की तैयारी