Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें सलोदिया में तैनात शारीरिक शिक्षक यशवीर सिंह चौहान पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए यशवीर सिंह को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
झालावाड़ के कोटा रोड पर स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ टहलने निकली थी. उसी दौरान कॉलोनी के ही रहने वाले यशवीर सिंह ने पहले उसकी ओर फ्लाइंग किस किया.
इसके बाद उसने युवती का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी में खींचने की कोशिश की. युवती ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई.
पुलिस और समाज की त्वरित प्रतिक्रिया
युवती ने अपने माता-पिता के साथ महिला थाने पहुंचकर यशवीर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी को पाबंद कर छोड़ दिया. इस घटना से नाराज ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. समाज की इस सक्रियता और शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर दी.
शिक्षा विभाग का सख्त रुख
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यशवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान में खुली मांस-अंडे की दुकानें, सरकारी आदेश की दुकानदारों ने उड़ाई धज्जी