विज्ञापन

प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान में खुली मांस-अंडे की दुकानें, सरकारी आदेश की दुकानदारों ने उड़ाई धज्जी

बुधवार (27 अगस्त) अधिकतर जगहों पर बूचड़खाने, मांस (मीट), मछली और अंडे की दुकानें बंद रखने के आदेश का असर भी दिखा, लेकिन कुछ ऐसे भी दुकानें रहे जो सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए दुकानें खोलीं.

प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान में खुली मांस-अंडे की दुकानें, सरकारी आदेश की दुकानदारों ने उड़ाई धज्जी
राजस्थान में प्रतिबंध के बावजूद खुली रहीं मांस-अंडे की दुकानें

Rajasthan News: भजनलाल सरकार के आदेश के बाद बुधवार यानी 27 सितंबर को राजस्थान में मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रहीं. हालांकि, कुछ जगह पर दुकानदार सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. बूचड़खाने, मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रखने के आदेश के बावजूद जब दुकानें खुलीं रहीं तो अधिकारी दौड़े-दौड़े पहुंचे और फटकार लगाते हुए दुकानों का बंद करवाया, लेकिन दुकानदारों पर ज्यादा देर तक असर नहीं रहा और वे फिर से दुकानों को खोल दिए.

2 दिन बंद मांस, मछली और अंडे की दुकानें

दरअसल, राजस्थान सरकार ने जैन धर्म के पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी के मौके पर प्रदेशभर में मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था. स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में दो दिन (27 अगस्त और 06 सितंबर) बूचड़खाने, मांस, मछली और अंडे की दुकानों को बंद रखने को कहा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

आदेश के बावजूद कई जगह खुलान दुकान

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश का पालना कराने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बुधवार (27 अगस्त) अधिकतर जगहों पर सरकारी आदेश का असर देखने को मिला और मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रहीं, लेकिन कुछ जगह पर ऐसे भी दुकानदार दिखे जो सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए दुकान खोले नजर आए. 

भरतपुर शहर, रूपवास उपखंड में कई जगहों पर इस आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं और मीट की दुकानें खोलकर बिक्री की गई. जब प्रशासन की खुली दुकानों पर नजर पड़ी तो कार्रवाई भी की गई, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ समय बाद ही दुकानें फिर से खोलकर खुलेआम बिक्री की गई.

नगर पालिका ने वसूला जुर्माना

दुकानदारों ने बताया कि कई जगहों पर उन्हें इस आदेश की जानकारी भी नहीं दी गई थी. नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर दुकानों को बंद कराया है. लेकिन थोड़ी देर बाद दुकानदारों ने वापस दुकानों को खोलकर बिक्री शुरू कर दी. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बिना रसीद दिए जुर्माना वसूला गया.

यह भी पढे़ं- 

घर पर पुलिस रेड... बरामद हुआ 104 राउंड कारतूस, बंदूक-पिस्टल के साथ अफीम और शराब भी बरामद

राजस्थान रोडवेज ने वसूला 51 लाख रुपये का जुर्माना... बिना परमिट बसों पर कार्रवाई, बढ़ी यात्रियों की सुविधा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close