Jhalawar: रील के लिए Thar पर चढ़कर करता था स्टंट, सोशल मीडिया के शौक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

Jhalawar:सोशल मीडिया पर खतरनाक बनाने वालों पर झालावाड़ पुलिस कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jhalawar: सोशल मीडिया का सहारा लेकर खतरनाक रील बनाने वालों पर झालावाड़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर निगरानी रखकर कार्रवाई की गई है.  पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन के साथ स्टंट करने पर दो अलग- अलग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

आरोपी इस्माईल चौधरी को किया गिरफ्तार 

मामले को लेकर सीआई चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपी युवकों की वायरल पोस्ट के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने शनिवार को दोपहर एक आरोपी इस्माईल चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. इस्माईल पर खतरनाक स्टंट कर रीले बनाने का आरोप है. उसके पास से  रील बनाने के काम में इस्तेमाल में ली जा रही थार जीप को भी मिली है.

Advertisement

खुली रोड में करने लगे थे स्टंट

मामले की जांच कर रहे सीआई ने बताया कि स्टंट करने के लिए ये लोग  मेन रोड पर अपने चलते हुई कार या बाइक  की स्टेयरिंग छोड़कर उसकी छत या सीट  पर खड़े हो जाते हैं, इससे  यह खुद के साथ राह चलते अन्य आम लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते है. इससे कई सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं. इससे कई सड़क हादसे होते हैं. इसमें कई लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की जान भी चली जाती है।.  ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो वाहन चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भगवान सिंह मीना, कांस्टेबल राजेश स्वामी, चंद्रशेखर, रवि सिंह, सत्यवीर भी शामिल थे.

Advertisement

पुलिस युवाओं पर ऐसे रख रहे है नजर

कोतवाली सीआई चन्द्रज्योति शर्मा ने आगे बताया कि इनके अलावा जिले में  वाहन के साथ खतरनाक तरीके से स्टंट करने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर रील्स वायरल करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है.  साथ ही उनकी पहचान कर उनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज किए जा रहे है. 

Advertisement


पूर्व में भी इस तरह के मामले आए सामने

गौरतलब है कि पूर्व में भी वाहन के ऊपर खड़े होकर स्टंट करने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने पर मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत के विरूद्ध मामला दर्ज किया था, जो पुलिस कारर्वाई के डर भाग गया. जिसकी तलाश अभी भी पुलिस कर रही है. इसी के साथ झुनझुनूं पुलिस ने  खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों को चेतावनी दी है. 

यह भी पढ़ें: Salman Khan News: सलमान खान पर हमले की साजिश का खुलासा, पनवेल फार्महाउस के बाहर अटैक की प्लानिंग, PAK से आए थे हथियार

Topics mentioned in this article