झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक पलटने से बाइक सवार 3 लोग दबे, मौत; शोकसभा से लौट रहे थे सभी

झालावाड़ में ट्रक के पटलने से सड़क पर जा रहे बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन लोग दब गए, जिनकी मौत हो गई. सभी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक पलटने से बाइक सवार 3 लोग दबे

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नहारडी गांव में ट्रक के पटलने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले बाइक पर सवार थे और सभी बोरबंद गांव से किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शवों को पोटली में बांधकर लाना पड़ा और उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया. तीनों के शवों को झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. 

ट्रॉले में भरी थी खल कांकड़े की बोरियां

सदर थाना पुलिस ने बताया कि नहारडी गांव में एक तीखे मोड़ पर खल कांकड़े की बोरियां भरकर ले जाता हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस वक्त ट्रॉला पलटा, उसी दौरान सड़क पर गुजर रहे बाइक सवार दंपत्ति ट्रॉले के नीचे दब गए.

हादसे को देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. बोरियां हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया और झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे सभी

इस हादसे में मरने वालों की पहचान कुम्भकोट रामगंजमंडी निवासी मोहनलाल (60) पुत्र काशीराम, संजू कुमारी (30) पत्नी राकेश और रुद्राक्ष (07) पुत्र राकेश निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों बोरबंद गांव में रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे.

Advertisement

जहां से वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में तीनों मौत के मुंह में समा गए. मरने वालों के साथ उनके अन्य परिजन भी थे, जो दूसरी गाड़ियों से वापस आ रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सभी झालावाड़ अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें- 

Dausa Borewell Accident: दौसा में खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, मूवमेंट पता करने के लिए डाला गया कैमरा

Advertisement

Rajasthan: बांसवाड़ा में 'ज़हरीली चाय' पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पुलिस ने क्या बताया ?